कर्नाटक के चुनाव कार्यक्रम की कथित लीक मामले में चुनाव आयोग की तरफ से गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। समिति ने जांच के बाद कहा है कि कार्यक्रम लीक नहीं हुआ था बल्कि तारीखों का अंदाज़ा लगाया गया था।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ने कर्नाटक चुनाव की आधिकारिक घोषणा किये जाने के कुछ मिनट पहले ट्वीट कर कार्यक्रम की जानकारी दी थी। लेकिन चुनाव परिणाम के तारीख की जानकारी गलत दी थी।
समिति ने कहा है कि मीडिया ने चुनाव की तारीखों को लेकर अटकल लगाई थी।
समिति ने अपने रिपोर्ट में कहा है, 'जैसे कि एक निजी चैनल ने कहा है... कथित लीक सिर्फ अटकल थी जिसे लीक नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में समिति इस नतीजे पर पहुंची है कि 2018 के कर्नाटक विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी लीक नहीं हुई थी, वो महज अटलकबाजी थी।'
एक चैनल ने कहा था कि उसको एक सूत्र से जानकारी मिली थी। लेकिन जानकारी पूरी तरह से ठीक नहीं था ऐसे में इसे अटकलबाजी ही कहा जाएगा।
और पढ़ें: बेटियों को मोदी के आश्वासन पर राहुल ने पूछा कब मिलेगा न्याय!
Source : News Nation Bureau