कर्नाटक चुनाव में 12 मई को होगी वोटिंग, 15 को आएगा रिजल्ट

चुनाव आयोग ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी। कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान 12 मई को व चुनाव के नतीजों की घोषणा 15 मई को की जाएगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव में 12 मई को होगी वोटिंग, 15 को आएगा रिजल्ट

चुनाव आयुक्त ओपी रावत (फोटो ANI)

चुनाव आयोग ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी। कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान 12 मई को व चुनाव के नतीजों की घोषणा 15 मई को की जाएगी।

Advertisment

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने संवाददाताओं से कहा, 'मतदान एक ही चरण में होगा।'

उन्होंने कहा कि अधिसूचना की तारीख 17 अप्रैल है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। नामंकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है।

उन्होंने कहा कि राज्य में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो केंद्र सरकार के लिए भी लागू होगी।

उन्होंने कहा कि मतदान 12 मई को होगा और मतगणना तीन दिनों बाद 15 मई को होगी।

रावत ने कहा कि कर्नाटक में मतदान के लिए ईवीएम मशीनों के अलावा वीवीपैट मशीनें भी लगाई जाएंगी।

कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें है। विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को समाप्त हो रहा है। वर्तमान में कांग्रेस राज्य की सत्ता में है। काग्रेस के पास 122 व भाजपा के पास 43 सीटें है।

कर्नाटक उन आठ राज्यों में से एक है, जहां इस साल चुनाव होने हैं। बीते महीने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनाव हुए थे।

और पढ़ें: हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित

HIGHLIGHTS

  • एक ही चरण में होगा कर्नाटक विधानसभा का चुनाव
  • मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 15 मई को होगी
  • चुनाव में ईवीएम मशीनों के अलावा वीवीपैट मशीनें भी लगाई जाएंगी

Source : News Nation Bureau

congress election commission Karnataka Elections 2018 BJP
      
Advertisment