कर्नाटक विधानसभा की 124 सीटों के लिये राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अब थम गया है। प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी ने जमकर एक दूसरे पर निशाना साधा है।
224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा के लिए 223 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। इन चुनावों के परिणामों की घोषणा 15 मई को की जाएगी।
बीजेपी के एक उम्मीदवार के निधन के कारण राज्य विधानसभा की एक सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है।
कुल 224 सीटों में से सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत होगी। इस समय सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के पास 122 सीटें हैं, बीजेपी के पास 43 और जेडीएस के पास 37 सीटें हैं।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने अपने दल को जिताने के लिये पूरी ताकत लगा दी और एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कर्नाटक के बंगारपेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम वाले बयान पर हमला बोला।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अचानक एक आ गया, उसने कोशिश कर दिया बाकी जो कतार का होगा सो होगा। बाकी गठबंधन के दलों का जो होगा सो होगा। सीनियर नेता पड़ें हैं उनका जो होगा सो होगा, उसने आकर अपनी बाल्टी रखी दी मैं प्रधानमंत्री बन जाऊंगा। इस प्रकार से स्वयं को प्रधानमंत्री घोषित कर देना यह अहंकार सांतवें आसमान पर पहुंचा है। उसका सबूत है कि नहीं है?’
और पढ़ें: कांग्रेस ने नहीं किया अंबेडकर के सम्मान में कोई काम-सबसे ज्यादा SC/ST सांसद बीजेपी में : मोदी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो एप की मदद से कर्नाटक के एससी/एसटी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर दलितों के लिए कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया।
राहुल ने किया पलटवार
दलितों को लेकर एम मोदी के आरोपों पर कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने पलटवार किया और कहा कि पीएम दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कुछ नहीं बोलते हैं।
उन्होंने कहा, 'हमने कहा कि दलितों को पीटा जा रहा है और सताया जा रहा है। जब रोहित वेमुला को मारा गया तो मोदी जी ने कुछ नहीं बोला। जब भारत के अन्य हिस्सों में दलितों को मारा जा रहा था, मोदी जी ने कुछ नहीं कहा।'
और पढ़ें: मुद्दों को भटकाते हैं मोदी-BJP को नहीं पता हिंदू होने का मतलब: राहुल
राहुल गांधी ने बीजेपी की 'हिंदू राजनीति' को लेकर भी पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि मेरे मंदिर जाने से बीजेपी को दिक्कत होती है, इसलिए वह इसे मुद्दा बनाते हैं।
राहुल ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और अन्य धार्मिक केंद्रों का दौरा करते रहे हैं। 'बीजेपी को यह पसंद नहीं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें हिंदू होने का मतलब पता है। यह एक नजरिया है। यह कुछ वैसा है, जो आपके साथ हमेशा बना रहता है।'
अमित शाह ने किया दावा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी। साथ ही कांग्रेस पर अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खनन उद्योगपति जनार्दन रेड्डी का बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने दावा किया, 'बीजेपी 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी और कर्नाटक में सरकार बनाएगी। इसमें किसी को समर्थन देने या लेने का सवाल ही नहीं उठता है।'
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया करते हुए कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव को वो अलोकतांत्रिक तरीके से जीतना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कर्नाटक चुनाव को कांग्रेस अलोकतांत्रिक तरीके से जीतना चाहती है।'
और पढ़ें: अमित शाह का दावा, बीजेपी जीतेगी 130 सीटें, अपने दम पर बनाएंगे सरकार
Source : News Nation Bureau