कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची, 82 उम्मीदवारों को मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची, 82 उम्मीदवारों को मिला टिकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह (पीटीआई)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

Advertisment

इस सूची में पार्टी ने 82 उम्मीदवारों को जगह दी है।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें इस सूची पर मुहर लगाई गई।

बीजेपी इससे पहले 72 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। 224 सीटों वाले कर्नाटक विधानसभा के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे जबकि मतगणना 15 मई को होगी।

बीजेपी की यह दूसरी सूची कांग्रेस की तरफ से 218 उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने के बाद आई है।

कांग्रेस को अब बस महज पांच सीटों पर ही उम्मीदवारों की घोषणा करनी है।

कांग्रेस की पहली सूची में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का भी नाम शामिल है। उन्हें चामुंडेश्वरी से टिकट मिला है।

वहीं इस बार सिद्धारमैया के बेटे को भी कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। डॉ यतींद्र वरुणा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

इसके अलावा मल्लिकार्जुन खडगे के बेटे और मौजूदा विधायक प्रियांक खडगे को चैतपुर से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 218 उम्मीदवारों की सूची

कांग्रेस ने पांच सीटों, सिंगडी, नागथन, मेलूकोटे, कित्तूर, रायचूर और शांतिनगर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। एक सीट पर एंग्लो-इंडियन उम्मीदवार को मनोनीत किया जाएगा।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा को शिकारीपुरा से टिकट दिया है।

राज्य में इस बार सत्तारुढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है। पूर्वोत्तर के राज्यों में बुरे प्रदर्शन के बाद जहां कांग्रेस दक्षिण के इस बड़े राज्य को बचाने की तैयारी में है, वहीं बीजेपी की कोशिश यहां जीत दर्ज कर बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश में लगी हुई है।

कर्नाटक फिलहाल कांग्रेस शासित एकमात्र बड़े राज्यों में शुमार है।

मौजूदा विधानसभा में जहां कांग्रेस बीजेपी के पास 43 सीटें हैं वहीं जनता दल-सेक्युलर के पास 29 सीटें हैं। जबकि विधानसभा में कांग्रेस के पास 122 सीटें हैं।

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: BJP ने जारी की 72 उम्मीदवारों की पहली सूची

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची
  • पार्टी की दूसरी सूची में 82 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है

Source : News Nation Bureau

Karnataka election bjp second list BJP CEC congress list BJP list
      
Advertisment