कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया दोहरे मापदंड का आरोप, कहा- PM मोदी के दौर में बीफ निर्यात बढ़ा

बीजेपी के 'दोहरे मापदंड' पर हमला करते हुए कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंग रेड्डी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में बीफ एक्सपोर्ट बढ़ा है।

बीजेपी के 'दोहरे मापदंड' पर हमला करते हुए कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंग रेड्डी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में बीफ एक्सपोर्ट बढ़ा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया दोहरे मापदंड का आरोप, कहा- PM मोदी के दौर में बीफ निर्यात बढ़ा

कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंग रेड्डी (फाइल फोटो)

बीजेपी के 'दोहरे मापदंड' पर हमला करते हुए कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में बीफ एक्सपोर्ट बढ़ा है।

Advertisment

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उन बयानों की याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने के बाद वो गोहत्या बंद करा देंगे। रेड्डी ने कहा कि किसी भी जानवार की हत्या गलत है।

उन्होंने कहा, 'वे (बीजेपी) कहते हैं कि अगर कर्नाटक में सत्ता में आए तो गोहत्या बंद करा देंगे। जबकि हमारे देश से दूसरे देशों को गोमांस एक्सपोर्ट होता है... उन्हें सत्ता में आए चार साल हो गए हैं लेकिन उन्होंने अभी तक क्यों एक्सपोर्ट बंद नहीं किया।'

रामलिंगा रेड्डी ने कहा, 'अगर उन्हें गायों से प्यार है तो पहले उन्हें निर्यात बंद करना होगा।'

उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी के कार्यकाल में बीफ एक्सपोर्ट में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है। जबकि वो तीसरे स्थान पर हुआ करता था।'

उन्होंने कहा कि 2015-16 को दौरान भारत ने 26,682 करोड़ रुपये का बीफ एक्सपोर्ट किया।

रामलिंगा रेड्डी ने सवाल पूछा, 'क्या ये माना जाए 26,000 करोड़ रुपये के लिये वो बीफ निर्यात कर रहे हैं और उसे रोक नहीं रहे? अगर उनकी श्रद्धा गायों के लिये सही है तो उसे रोकें।'

उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मंदिर, मठ और वहां के शाही परिवार से मुलाकात को राजनीति से प्रेरित करार दिया।

और पढ़ें: तिब्बत सीमा पर भारत ने सैनिकों की तैनाती और गश्त बढ़ाई

Source : News Nation Bureau

Karnataka Elections 2018 congress Beef Export BJP PM modi
Advertisment