कर्नाटक चुनाव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की किरकिरी, ट्रांसलेटर ने कहा- मोदी देश बर्बाद कर देंगे

दवनागिरी की रैली के दौरान शाह के भाषण का ट्रांसलेशन पार्टी सांसद प्रहलाद जोशी कर रहे थे और भाषण को को कन्नड़ में ट्रांसलेट करने में चूक कर गए।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की किरकिरी, ट्रांसलेटर ने कहा- मोदी देश बर्बाद कर देंगे

कर्नाटक चुनाव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ एक के बाद एक हादसा हो रहा है। इस बार उनके भाषण के ट्रांसलेशन में अर्थ का अनर्थ हो गया।

Advertisment

दवनागिरी की रैली के दौरान शाह के भाषण का ट्रांसलेशन पार्टी सांसद प्रहलाद जोशी कर रहे थे और भाषण को को कन्नड़ में ट्रांसलेट करने में चूक कर गए।

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, अमित शाह ने सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'सिद्धारमैया सरकार कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती। आप मोदी जी पर विश्वास करके येदुरप्पा को वोट दीजिये। हम कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाकर दिखाएंगे।'

लेकिन उनको शर्मिंदगी तब झेलनी पड़ी जब धारवाड़ से बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी ने इसे कन्नड़ में ट्रांसलेट किया और गलती से उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। वो देश को बर्बाद कर देंगे। आप उन्हें वोट दीजिये।'

ये पहली बार नहीं है कि जब बीजेपी को परेशानी का सामना करना पड़ा है। हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान गलती से येदियुरप्पा को सबसे भ्रष्ट करार दे दिया था।

देवनगरी में ही भाषण को दौरान अमित शाह ने कहा था 'अगर भ्रष्टाचार की प्रतियोगिता कराई जाए तो येदियुरप्पा की सरकार नंबर वन पोजिशन पर आएगी।'

लेकिन तुरंत ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उसे सुधारते हुए उन्होंने कहा, 'अरे सिद्दारमैया सरकार भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन आएगी।'

शाह की इस गलती को कांग्रेस ने तुरंत सोशल मीडिया पर विडियो डालकर भुनाया और कहा कि सच बात आखिर निकल ही आती है।

और पढ़ें: अन्ना ने तोड़ा अनशन, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने पिलाया जूस

Source : News Nation Bureau

amit shah Karnataka Elections 2018 Translation BJP
      
Advertisment