Advertisment

शिवसेना का बीजेपी पर हमला, कहा- कर्नाटक में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी

कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) (जेडीएस) के बीच जारी जद्दोजहद के बीच शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
शिवसेना का बीजेपी पर हमला, कहा- कर्नाटक में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी

शिवसेना सांसद संजय राउत (फाइल फोटो)

Advertisment

कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) (जेडीएस) के बीच जारी जद्दोजहद के बीच शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर कर्नाटक में गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है।

संजय राउत ने कहा, 'बीजेपी के पास 104 सीटें हैं, कांग्रेस-जेडीएस के सरकार बनाने के लिए बहुमत हैं राज्य में राजनीति गंदी हो चुकी है।'

उन्होंने कहा, 'जिस तरीके से विधायकों पर दवाब बनाकर, ईडी, आईटी और दूसरे एजेंसियों का उपयोग कर सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और जो 100 करोड़ रुपये के आरोप लगे हैं इन सबसे वैश्विक स्तर पर हमारे लोकतंत्र की छवि बन रही है।'

बीजेपी और कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन दोनों ने बुधवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

बुधवार को एच डी कुमारस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों की खरीदने के लिये बीजेपी ने 100 करोड़ का ऑफर दिया है। हालांकि बीजेपी ने विधायकों को खरीदने की बातों को खारिज कर दिया।

बता दें कि कर्नाटक चुनाव परिणाम में 104 सीटों पर जीत के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन पूर्ण बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाई।

वहीं कांग्रेस को 78 सीटें और जेडीएस को मिली 37 सीटें मिली, जिसके बाद दोनों पार्टियों ने गठबंधन कर सरकार बनाने का फैसला किया था।

और पढ़ें: कर्नाटक: राज्यपाल के पाले में गेंद, कांग्रेस-JDS ने 117 विधायकों की सूची सौंप सरकार बनाने का दावा पेश किया

Source : News Nation Bureau

Sanjay Raut karnataka election results Karnataka congress BJP Shiv Sena JDS
Advertisment
Advertisment
Advertisment