केजी बोपैया प्रोटेम स्पीकर नियुक्त, राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल ने बीजेपी विधायक केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर नियुक्त किया है।

बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल ने बीजेपी विधायक केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर नियुक्त किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
केजी बोपैया प्रोटेम स्पीकर नियुक्त, राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

कर्नाटक विधानसभा (फोटो- en.wikipedia.org)

कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बेंगलुरु के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यालय में विधायकों की बैठक हो रही है। बैठक में शामिल होने के लिए सभी विधायक कार्यालय पहुंच रहे हैं।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक विधानसभा में शनिवार चार बजे येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना है। बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल ने बीजेपी विधायक केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर नियुक्त किया है।

वहीं बीजेपी विधायक केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर नियुक्त करने के राज्यपाल के फैसले पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल खड़े किए हैं।

सिंघवी ने कहा, 'बीजेपी ने जो कुछ भी किया, वह रूलबुक के खिलाफ है। आदर्श रूप से सबसे वरिष्ठ नेता को इस पद पर नियुक्त किया जाता है।'

प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ती के खिलाफ राज्यपाल के फैसले पर कांग्रेस नेताओं और सीनियर वकीलों की एक टीम सुप्रीम कोर्ट जा रही है। ये लोग कोर्ट से मांग करेंगे कि इस मामले की सुनवाई जल्द की जाए।

वहीं प्रोटेम स्पीकर बोपैया के समर्थन में बीजेपी नेता उतर गए हैं। बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कर्नाटक में केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, 'बोपैया की नियुक्ति नियमों के अनुसार हुई है। इससे पहले उन्हें साल 2008 में भी प्रो-टेम स्पीकर के तौर पर नियुक्त किया जा चुका है।'

केजी बोपैया 2009 से 2013 तक कर्नाटक विधानसभा में स्पीकर रह चुके हैं। बोपैया विराजपेट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर आए हैं।

कैसे होता है प्रोटेम स्पीकर का चुनाव

राज्यपाल अक्सर सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को यह जिम्मेदारी सौंपते हैं।

प्रोटेम स्पीकर का काम होता है सदन में विधायकों को शपथ दिलाना।

फ्लोर टेस्ट के दौरान यह देखना कैसे सदन का संचालन ठीक ढंग से किया जा सकता है।

कब तक होता है कार्यकाल

प्रोटेम स्पीकर का कार्यकाल बेहद ही छोटा होता है।

जब तक स्थाई तौर पर अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता तब तक ये अपने पद पर बने रहते हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

BJP Floor Test Karnataka election Governor KG Bopaiah pro tem speaker
Advertisment