कर्नाटक की जीत असामान्य और अभूतपूर्व, बंगाल हिंसा लोकतंत्र की हत्या: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी को समर्थन देने के लिए कर्नाटक के लोगों का धन्यवाद दिया। 224 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कर्नाटक की जीत असामान्य और अभूतपूर्व, बंगाल हिंसा लोकतंत्र की हत्या: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फोटो: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को समर्थन देने के लिए कर्नाटक के लोगों का धन्यवाद दिया। 224 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

Advertisment

कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आने के बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक की जीत असामान्य और अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा, 'वे (कांग्रेस) कहते हैं कि बीजेपी हिंदी बोलने वाले राज्यों की पार्टी है। क्या गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर-पूर्व हिंदी भाषी राज्य हैं? नहीं, बीजेपी भारत और हमारी गौरवान्वित विविधता का प्रतिनिधित्व करती है।'

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कोई सोच नहीं सकता था कि इस चुनाव में कांग्रेस अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत के संविधान को चोट पहुंचाने का हीन कृत्य करेगी।'

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं कर्नाटक के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने चुनावों में काफी मेहनत की है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने काफी मेहनत की है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कर्नाटक में जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है उनको सौ-सौ सलाम है। कर्नाटक के उज्जवल भविष्य में बीजेपी कहीं पीछे नहीं रहेगी ये मैं कर्नाटक की जनता को विश्वास दिलाता हूं।'

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में हुई हिंसा को लोकतंत्र की हत्या बताया।

उन्होंने कहा, 'एक और चीज जो मैं कहना चाहता हूं वो पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के बारे में हैं। यह लोकतंत्र की हत्या के अलावा कुछ और नहीं है। नामांकन से लेकर चुनाव तक राज्य में लोकतंत्र कहां चली गई?'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'महान लोगों की धरती बंगाल को राजनीतिक स्वार्थ के लिए लहू-लुहान कर दिया गया है। लोकतंत्र के सीने में जो घाव पड़े हैं उस से उभरने के लिए सभी राजनीतिक दलों को, सिविल सोसाइटी को और न्यायपालिका समेत हम सभी को सक्रिय भूमिका अदा करनी ही होगी।'

प्रधानमंत्री की टिप्पणी कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की घोषणा के बाद आई है, जिसमें बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की है। बहुमत प्राप्त करने में बीजेपी को आठ सीटों की कमी रह गई।

222 सीटों के लिए मतदान शनिवार को हुआ था। कांग्रेस ने 78 सीटें और जेडीएस 37 विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही। निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के खाते में तीन सीटे गईं हैं।

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस-JDS के चुनाव पूर्व गठबंधन से समीकरण साफ होते!

HIGHLIGHTS

  • 224 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है
  • पीएम ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
  • पीएम मोदी ने बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को बताया लोकतंत्र की हत्या

Source : News Nation Bureau

karnataka election results congress bengal government BJP Narendra Modi PM modi
      
Advertisment