logo-image

कर्नाटक के परिणाम 2019 में कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होंगे: सीएम सिद्धारमैया

कर्नाटक चुनाव के नजदीक आते ही वहां आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। राज्य के सीएम सिद्धारमैया ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए उन्हें बुरा रणनीतिज्ञ करार दिया है।

Updated on: 25 Apr 2018, 03:03 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक चुनाव के नजदीक आते ही वहां आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। राज्य के सीएम सिद्धारमैया ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए उन्हें बुरा रणनीतिज्ञ करार दिया है।

सिद्धारमैया ने कहा, 'अमित शाह बिल्कुल भी अच्छे रणनीतिकार नहीं है, वो सांप्रदायिक हिंसा के अलावा किस रणनीति के साथ कर्नाटक चुनाव में उतरे हैं?'

चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, 'यहां त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगा और इसको लेकर मैं बहुत स्पष्ट हूं। इसलिए यह सवाल ही नहीं उठता। सिद्धारमैया ने अपने दोनों सीट बादामी और चामुंदेश्वरी पर 100 फीसदी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा इन दोनों ही जगहों पर मेरे खिलाफ कोई मजबूत दावेदार नहीं है।'

सिद्धारमैया ने अपने कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारी योजना राज्य के लिए गेंमचेंजर साबित हुई है। मैं तो सिर्फ सांकेतिक तौर पर सरकार का मुखिया हूं। लोग हमसे खुश हैं क्योंकि हमने सारे वादे पूरे किए हैं।'

2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सिद्धारमैया ने कहा, 'कर्नाटक के नौजवान राहुल गांधी को पसंद करते हैं और उनका राज्य में चुनाव प्रचार यहां के युवाओं पर असर डाल रहा है। कर्नाटक चुनाव में जीत कांग्रेस अध्यक्ष के लिए साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मील का पत्थर साबित होगा।'

और पढ़ें: मोदी-जिनपिंग मुलाकात में नहीं होगा कोई समझौता और न ही जारी होगा संयुक्त बयान

भ्रष्टाचार के आरोपों पर कर्नाटक सीएम ने कहा, 'इस देश में भ्रष्टाचार एक मुद्दा रहा है लेकिन हमारी सरकार पर इसके एक भी आरोप नहीं हैं। राजनीतिक कारणों से बीजेपी खासतौर पर पीएम मोदी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। उन्होंने मुझे 'सीधारुपैया' कहा जो बेहद गैर जिम्मेदाराना बयान है।'

कांग्रेस में जनता दल सेक्यूलर के लोगों के मजबूत होने के आरोप में सिद्धारमैया ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने मुझे जनता दल सेक्यूलर पार्टी से बाहर निकाल दिया था ऐसे में मैं उनसे किसी तरह का संबंध कैसे रख सकता हूं। अब मैं और मेरे दोस्त 100 फीसदी कांग्रेसी हैं।'

राज्य में गठबंधन को लेकर पूछ गये सवाल के जवाब में सिद्धारमैया ने धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से एकजुट होकर सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ने की अपील भी की।

और पढ़ें: सुषमा स्वराज ने कहा- वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों पर UNSC हो रहा अक्षम