कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा की धमकी, कहा- जो वोट नहीं दें, उसके हाथ-पैर बांध कर लाइए और वोट डलवाइए

कर्नाटक के चुनावी समर में बीजेपी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी बी एस येदियुरप्पा वोट न देने वाले लोगों को धमकी देने तक पर उतर आए हैं।

कर्नाटक के चुनावी समर में बीजेपी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी बी एस येदियुरप्पा वोट न देने वाले लोगों को धमकी देने तक पर उतर आए हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा की धमकी, कहा- जो वोट नहीं दें, उसके हाथ-पैर बांध कर लाइए और वोट डलवाइए

कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी बी एस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक सप्ताह का समय बाकी रह गया है। राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चुनावी अभियान अपने चरम पर है।

Advertisment

चुनावी समर में बीजेपी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी बी एस येदियुरप्पा वोट न देने वाले लोगों को धमकी देने तक पर उतर आए हैं।

कर्नाटक के बेलागावी में शनिवार को चुनावी रैली के दौरान बीजेपी नेता का कुछ ऐसा ही बयान देखने को मिला है।

बी एस येदियुरप्पा ने कहा, 'अब आराम मत करें। अगर आपको लगता है कि कोई वोट नहीं कर रहा है, तो उनके घर जाइए, उनके हांथों और पैरों को बांध दीजिए और उन्हें महंतेश डोड्डागौदर के पक्ष में वोट डालने लेकर आइए।'

बता दें कि महंतेश डोड्डागौदर कर्नाटक के कित्तूर से बीजेपी उम्मीदवार हैं।

साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया बादामी और चमुंदेश्वरी दोनों सीटों से चुनाव हारेंगे। इसलिए आपसे मैं बीजेपी के पक्ष में वोट के लिए करने को कह रहा हूं।

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा के इस तरह के विवादास्पद बयान से चुनाव मे बीजेपी को नुकसान पहुंच सकता है। येदियुरप्पा ने लोगों के अधिकारों के हनन करने जैसा बयान दिया है।

225 विधानसभा सीट वाली कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं और नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे।

राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार बचाने को लेकर तैयारियों में लगी हुई है। वहीं बीजेपी राज्य में सत्ता हासिल कर दक्षिण की राजनीति में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: पीएम मोदी ने कहा- नतीजों के बाद 'PPP' हो जाएगी कांग्रेस

HIGHLIGHTS

  • येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें लाकर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करवाइए
  • 225 विधानसभा सीट वाली कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं

Source : News Nation Bureau

BJP Karnataka Karnataka election B S Yeddyurappa
      
Advertisment