/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/22/73-sidharamaya.jpg)
कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान बीजेपी ने सीएम सिद्धारमैया पर फेसबुक और ट्विटर अकाउंट की जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है।
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने सिद्धारमैया पर हमला बोलते हुए कहा, 'एक सीएम की जिम्मेदारी होती है की वो दूसरों से अलग दिखे। लेकिन जब खुद सीएम ही अपने ऐफिडेविट में गलत जानकारियां दे तो संबंधित ऐजेंसी को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए। सिद्धारमैया के इस गलत हलफनामा से राज्य का नाम खराब हुआ है।'
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा के 125 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है।
दोनों ही पार्टियां कर्नाटक की जनता को अपने पाले में लाने की जीतोड़ कोशिश में जुटी हुई है।
और पढ़ें: पीएम मोदी ने लोकसेवकों से कहा- 'नए भारत' के लिए खुद को करें समर्पित
कांग्रेस और बीजेपी के कई मंत्री और नेता कर्नाटक में कैंप कर रहे हैं और लगातार चुनावी कैंपेन को धार दे रहे हैं। कांग्रेस के लिए जहां कर्नाटक में अपनी सत्ता बचाए रखने की चुनौती है वहीं बीजेपी हर हालत में राज्य में वापसी कर 'कांग्रेस मुक्त भारत' के सपने को पूरा करना चाहेगी।
कर्नाटक में 12 मई को वोट डाले जाएंगे जबकि 15 मई को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।
और पढ़ें: 12 साल से कम्र उम्र की बच्ची से रेप पर होगी फांसी, मोदी सरकार ने दी अध्यादेश को मंजूरी
Source : News Nation Bureau