बेंगलुरू के फ्लैट में मिले 'फर्जी' वोटर ID, बीजेपी ने की चुनाव रद्द करने की मांग-हरकत में आया चुनाव आयोग

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही बेंगलुरू के जालाहल्ली के एक फ्लैट में बड़ी संख्या में 'फर्जी' वोटर आईडी मिली हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बेंगलुरू के फ्लैट में मिले 'फर्जी' वोटर ID, बीजेपी ने की चुनाव रद्द करने की मांग-हरकत में आया चुनाव आयोग

प्रकाश जावड़ेकर और रणदीप सुरजेवाला

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही बेंगलुरू के जालाहल्ली के एक फ्लैट में बड़ी संख्या में 'फर्जी' वोटर आईडी मिली हैं।

Advertisment

इस खुलासे के बाद से ही कर्नाटक विधानसभा में चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है।

बीजेपी ने चुनाव आयोग से चुनाव रद्द किए जाने की मांग की है वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार देर रात आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति साफ की।

मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने कहा, 'फ्लैट से 9746 वोटर आईडी जब्त किए गए हैं, कार्ड्स पहली नजर में असली लग रहे हैं। पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी हुई है।'

उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले को लेकर बीजेपी ने सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोला है।

बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने इस मामले के पीछे आरआर नगर की कांग्रेस उम्मीदवार मुनीरत्ना नायडू का हाथ बताते हुए इस सीट पर चुनाव रद्द करने की मांग की है।

और पढ़ें: मोदी ने कहा, BJP राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित, कांग्रेस में होती है एक परिवार की पूजा

वहीं चुनाव अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटे में जो तथ्य पता चलेंगे उनके आधार पर हम कार्रवाई करेंगे।

आरआर नगर सीट पर चुनाव रद्द कराने की बीजेपी की मांग को लेकर जब चुनाव अधिकारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है।

उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि जो वोटर आईडी मिले हैं वह असली हैं या नकली। इसके बाद ही चुनाव आयोग किसी तरह का फैसला लेगा।

बीजेपी ने कहा कि फर्जी वोटर आईडी कार्ड की वजह से राज्य में चुनाव खतरे में है।

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'हैरान करने वाली घटना है। कांग्रेस लोगों का समर्थन खो रही है। ऐसे वाकए जनता का चुनाव पर भरोसा खत्म कर देंगे। इसलिए हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।'

इस पूरे मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस फ्लैट में फर्जी वोटर आईडी मिले हैं उस फ्लैट की मालकिन मंजुला नंजाकुमारी जो कि बीजेपी की पूर्व निगम पार्षद हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'यह नई रिपोर्ट है इसमें स्पष्ट है कि यह बीजेपी से पूर्व निगम पार्षद रह चुकीं मंजुला के नाम पर है। फिलहाल उन्होंने अपने गोद लिए बेटे राकेश को यह फ्लैट किराए पर दे रखा है।'

वहीं इस पर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि जिस मंजुला को कांग्रेस बीजेपी से पूर्व पार्षद बता रही है वह वर्तमान में कांग्रेस की सदस्य हैं।

और पढ़ें: कर्नाटक में सोनिया ने संभाला मोर्चा, कहा-भाषणबाज मोदी को लगा 'कांग्रेस मुक्त' भारत का भूत

HIGHLIGHTS

  • फ्लैट से बड़ी संख्या में मिली वोटर आईडी से सियासत गर्मायी
  • बीजेपी ने सिद्धारमैया सरकार पर बोला हमला, चुनाव रद्द करने की मांग की

Source : News Nation Bureau

Karnataka 9 thausand fake voter card Bengaluru election commission Voter ID Karnataka election 2018 EC Probe
      
Advertisment