कर्नाटक के नाटक का उठ नहीं रहा पर्दा, विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस MLAs को भेजा समन

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंप चुके कांग्रेस के बागी 12 विधायकों को सुनवाई के लिए समन भेजा है.

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंप चुके कांग्रेस के बागी 12 विधायकों को सुनवाई के लिए समन भेजा है.

author-image
nitu pandey
New Update
कर्नाटक के नाटक का उठ नहीं रहा पर्दा, विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस MLAs को भेजा समन

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंप चुके कांग्रेस के बागी 12 विधायकों को सुनवाई के लिए समन भेजा है. कांग्रेस पार्टी ने व्हिप का उल्लंघन करने वाले इन विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस दिया है.

Advertisment

विधानसभा अध्यक्ष के सचिव एमके विशालक्ष्मी ने एक बयान में कहा, 'सभी 12 कांग्रेस के बागियों को अयोग्य ठहराए जाने के नियम के तहत नोटिस भेजा गया है.'

इस बीच मुंबई में मौजूद बागियों ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पेश होने के लिए अधिक समय की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:केरल में भी कर्नाटक जैसे हालात! 'कांग्रेस के कई सांसद और विधायक बीजेपी के संपर्क में'

विधानसभा अध्यक्ष ने बागियों को यह भी सूचित किया कि कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धारमैया ने 18 जुलाई को उनसे आग्रह किया कि विधानसभा से गैरमौजूदगी के मद्देनजर विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए.

इस बीच बागियों ने कहा कि अयोग्य ठहराए जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि वे पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं और इसीलिए उन्हें विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता.

Floor Test today Karnataka crisis Kumaraswamy government
      
Advertisment