इस जोड़े ने नहीं बनने दिया लॉकडाउन को रोड़ा, इस अनोखे अंदाज में किया निकाह

19 अप्रैल को इमरान और तज्मा की शादी होनी थी. सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी, कार्ड भी बट चुके थे लेकिन लॉकडाउनके चलते तारीख आगे खिसका कर 21 अप्रैल कर दी गई.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
fgon 20 5

जोड़े ने नहीं बनने दिया लॉकडाउन को रोड़ा( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

देशभर में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हैं जिनकी शादी इस दौरान तय थी लेकिन लॉकडाउन के चलते सब धरा का धरा रह रया कर्नाटक के रहने वाले एक जोड़े ने भी ऐसी ही एक दिक्कत झेली. दरअसल 19 अप्रैल को इमरान और तज्मा की शादी होनी थी. सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी, कार्ड भी बट चुके थे लेकिन लॉकडाउनके चलते तारीख आगे खिसका कर 21 अप्रैल कर दी गई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: देशभर में 407 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

इमरान, धारवाड़ की और तज़्मा, कोप्पल जिले के गंगावती तालुक की रहने वाली हैं. लॉकडाउन के दौरान अंतरजिला यात्रा की इजाजत नहीं थी, ऐसे में शादी की तारीख को आगे खिसकाना ही बेहतर समझा गया. लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर एक बार 14 अप्रैल को खत्म होने वाले लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी तो सब निराश हो गए. हालांकि इमरान ने उम्मीद नहीं छोड़ी और तज्मा से एक अनोखे तरीके लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए तय तारीख को शादी की.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने 106 वर्षीय भुलई भाई से फोन पर लिया आशीर्वाद, ढाई मिनट तक हुई बात

दरअसल इमरान ने तज्मा के साथ ऑनलाइन निकाह पढ़ा. उनका परिवार भी इसके लिए राजी हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो कॉल के जरिए मौलवियो ने दोनों का निकाहनामा पढ़वाया.

दोनों ने वीडियोकॉल पर ही कबल है कहा और अपने शादी के औपचारिक डॉक्यूमेंट्स (Formal Documents) पर दस्तखत करके अपनी शादी को कानूनी बनाया.

corona Online Marriage Karnataka corona-virus covid-19
      
Advertisment