New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/19/26-bs.jpg)
बी एस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बी एस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)
कर्नाटक विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बहुमत परीक्षण से ठीक पहले कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का एक ऑडियो टेप जारी किया है जिसमें वे कांग्रेस विधायक को मंत्री बनाने का लालच दे रहे हैं।
कांग्रेस ने 1 मिनट 55 सेकंड का ऑडियो टेप ट्वीट कर जारी किया है जिसमें येदियुरप्पा टेलीफोन के जरिये कांग्रेस विधायक बी सी पाटिल को हर तरह की मदद पहुंचाने का प्रलोभन दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह कॉल चुने गए कांग्रेस विधायकों के कोच्चि शिफ्ट किए जाने के वक्त का है जब राज्यपाल ने बी एस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता देकर 15 दिनों के अंदर बहुमत साबित करने को कहा था।
"Don’t go to Kochi, come back. We’ll make you a Minister and help you in whatever way you want."
This audio recording of @BSYBJP trying to lure Congress MLA goes on to prove, that Yeddyurappa is working hard to live up to his reputation of being corrupt and devoid of ethics. pic.twitter.com/HSvh2chnlC— Congress (@INCIndia) May 19, 2018
हालांकि न्यूज स्टेट इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।
इससे पहले शुक्रवार को भी कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी नेता जनार्दन रेड्डी के ऑडियो टेप को जारी किया था। जिसमें वे कांग्रेस विधायक को 100 गुना अमीर बनाने की बात कर रहे थे।
कांग्रेस द्वारा येदियुरप्पा की ऑडियो टेप की बातचीत को पढ़ें-
बी सी पाटिल- हैलो, हैलो, हैलो, उन्हें फोन दीजिए।
येदियुरप्पा- हैलो
बी सी पाटिल- अन्ना नमस्कार, बधाई हो।
येदियुरप्पा- कहां हो तुम?
बी सी पाटिल- बस में कोच्चि जा रहे हैं।
येदियुरप्पा- कोच्चि मत जाओ, वापस आ जाओ। वापस आ जाओ, हम आपको मंत्री बनाएंगे और जो भी बोलोगे तुम्हारी मदद करेंगे।
बी सी पाटिल- अन्ना अच्छा। आपने मुझे बता दिया। आगे क्या करना है इसके बारे में बताएं।
येदियुरप्पा- मैं तुम्हें सही समय आने पर बता दूंगा कि मैं क्यों यह कर रहा हूं। अभी कोच्चि मत जाओ वापस आ जाओ।
बी सी पाटिल- लेकिन हम बस में हैं।
येदियुरप्पा- मत जाओ। कुछ बहाना बनाओ और वापस आ जाओ।
बी सी पाटिल- तो मेरा कौन सा पद होगा।
येदियुरप्पा- तुम मंत्री बन जाओगे।
बी सी पाटिल- अन्ना, मेरे साथ तीन और लोग हैं।
येदियुरप्पा- अपने साथ उनको ले आओ, तुम्हें मेरे पर भरोसा है या नहीं?
बी सी पाटिल- हां हां।
येदियुरप्पा- तो अब वापस आ जाओ। बस में मत जाओ।
बी सी पाटिल- अच्छा अन्ना।
येदियुरप्पा- एक बार तुम अगर कोच्चि चले गए मामला खत्म हो जाएगा क्योंकि हम तुमसे संपर्क नहीं कर पाएंगे।
बी सी पाटिल- ठीक है अन्ना।
येदियुरप्पा- अब मुझे बताओ कि तुम क्या करने जा रहे हो।
बी सी पाटिल- मैं आपको 5 मिनट में कॉल करता हूं और बताता हूं।
बता दें कि राज्य विधानसभा में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत साबित करना है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले में बीजेपी को विधानसभा में शनिवार शाम 4 बजे फ्लोर टेस्ट करवाने को कहा।
इससे पहले राज्यपाल ने बी एस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का निमंत्रण देकर 15 दिनों के अंदर बहुमत साबित करने को कहा था। जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन पूर्ण बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाई।
वहीं कांग्रेस को 78 सीटें और जेडीएस को मिली 37 सीटें मिली, जिसके बाद दोनों पार्टियों ने गठबंधन कर सरकार बनाने का फैसला किया था।
Source : News Nation Bureau