कर्नाटक: कांग्रेस के दावे उसी के विधायक ने बताया झूठा, कहा- पार्टी ने जारी किया फर्जी ऑडियो टेप

कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक शिवराम हेब्बार ने पार्टी की ओर से जारी किए गए ऑडियो क्लिप को फर्जी करार देते हुए कहा कि उनकी पत्नी को इस मामले में कोई भी कॉल नहीं आया है।

कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक शिवराम हेब्बार ने पार्टी की ओर से जारी किए गए ऑडियो क्लिप को फर्जी करार देते हुए कहा कि उनकी पत्नी को इस मामले में कोई भी कॉल नहीं आया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कर्नाटक: कांग्रेस के दावे उसी के विधायक ने बताया झूठा, कहा- पार्टी ने जारी किया फर्जी ऑडियो टेप

कांग्रेस विधायक शिवराम हेब्बार (Facebook)

कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक शिवराम हेब्बार ने पार्टी की ओर से जारी किए गए ऑडियो क्लिप को फर्जी करार देते हुए कहा कि उनकी पत्नी को इस मामले में कोई भी कॉल नहीं आया है।

Advertisment

बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को शक्ति परीक्षण से पहले एक ऑडियो टेप जारी किया था जिसके अनुसार येदियुरप्पा की सरकार को बचाने के लिए बीजेपी ने शक्ति परीक्षण के दौरान कथित तौर पर हेब्बार को पैसा और मंत्री पद देने की पेशकश की थी।

कांग्रेस की ओर से जारी किए गए ऑडियो क्लिप में से एक को हेब्बार की पत्नी और बीजेपी नेताओं की बीच बातचीत का अंश बताया था।

कांग्रेस विधायक शिवराम हेब्बार ने सोमवार को कन्नड़ भाषा में फेसबुक पर पोस्ट लिख कर इस पर सवाल उठाए।

उन्होंने लिखा कि यह मेरी पत्नी की आवाज नहीं है। ऑडियो टेप फर्जी है। मैं इसकी निंदा करता हूं।

उन्होंने ऑडियो टेप के बारे में कहा, उनकी पत्नी के पास इस तरह का कोई फोन नहीं आया।

और पढ़ें: कर्नाटक: लिंगायत समुदाय ने बढ़ा दी कांग्रेस-JDS गठबंधन की मुश्किलें

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने भी कांग्रेस के इस दावे को खारिज कर दिया था।

केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के कर्नाटक चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि बीजेपी को सरकार बनाने से रोकने के लिए कांग्रेस ने फर्जी ऑडियो क्लिप जारी किया है।

बता दें कि कांग्रेस ने बीजेपी पर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश का आरोप लगाया था और इसके संबंध में 3 ऑडियो टेप भी जारी किए थे।

कांग्रेस के दावे के अनुसार बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र और उनके करीबी मित्र बी जे पुत्तुस्वामी हेब्बार की पत्नी से बात कर रहे हैं।

और पढ़ें: सोची में राष्ट्रपति पुतिन से मिले पीएम मोदी, कहा SCO में स्थायी सदस्यता दिला सकता है रूस

Source : News Nation Bureau

congress Karnataka Congress Kumaraswamy BJP fake audio
Advertisment