कांग्रेस नेता ने कहा- अगर हिम्मत है तो पीएम मोदी को मार दो, विवाद बढ़ने पर बयान से लिया यू-टर्न

कर्नाटक कांग्रेस के नेता बेलूर गोपालकृष्ण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है.

कर्नाटक कांग्रेस के नेता बेलूर गोपालकृष्ण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कांग्रेस नेता ने कहा- अगर हिम्मत है तो पीएम मोदी को मार दो, विवाद बढ़ने पर बयान से लिया यू-टर्न

कांग्रेस के नेता बेलूर गोपालकृष्ण (फोटो-ANI)

कर्नाटक कांग्रेस के नेता बेलूर गोपालकृष्ण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस नेता ने एक समारोह में लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या करने को कहा. कर्नाटक बीजेपी ने अपने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा. बीजेपी ने लिखा, 'एक आधिकारिक पार्टी समारोह में कांग्रेस नेता ने लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित पीएम मोदी की हत्या का आह्वान किया. हम गृहमंत्रालय तथा बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर से तुरंत कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.'

Advertisment

विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता ने अपने बयान से यू-टर्न लिया. उन्होंने कहा, 'मेरे मन में प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान है, मैंने कभी नहीं कहा कि पीएम की हत्या की जाए. गांधीजी का अनादर होने पर मैं कैसे चुप हो सकता हूं? मैंने कहा कि क्या आप पीएम के साथ भी यही करेंगे? अगर मेरे बयानों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं जरूर माफी मांगूंगा.'

एक समारोह के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, 'जो लोग गोडसे के बारे में बात कर रहे है वह देशद्रोही है और उन्हें देश से बाहर निकाल देना चाहिए. अगर कोई चीज या कोई लोकतंत्र को ध्वस्त करने का प्रयास करेगा तो उसे मार देना चाहिए. अगर हिम्मत है तो मोदी को मार डालो.'  बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को कथित तौर पर एक ई-मेल मिला था, जिसमें धमकी दी गई थी. इसमें लिखा था कि 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर दी जाएगी. 

यह पहली बार नहीं है जब नेताओं का इस तरह का बयान सामने आया हो. पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने गिरते रूपये की तुलना पीएम मोदी की मां से कर डाली थी. मणिशंकर पीएम मोदी भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं.  साल 2017 दिसंबर में गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अय्यर ने प्रधानमंत्री को एक 'नीच आदमी' कहा था.

Narendra Modi belur gopalakrishna
      
Advertisment