कांग्रेस के नेता बेलूर गोपालकृष्ण (फोटो-ANI)
कर्नाटक कांग्रेस के नेता बेलूर गोपालकृष्ण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस नेता ने एक समारोह में लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या करने को कहा. कर्नाटक बीजेपी ने अपने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा. बीजेपी ने लिखा, 'एक आधिकारिक पार्टी समारोह में कांग्रेस नेता ने लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित पीएम मोदी की हत्या का आह्वान किया. हम गृहमंत्रालय तथा बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर से तुरंत कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.'
Well @RahulGandhi we remember you saying you don’t endorse hate politics but now that your own party leader has openly called for assassination of democratically elected PM of this Nation would you act on him ?
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) March 5, 2019
If you don’t act it clearly means you endorse his words. https://t.co/C6nw2T3k3J
विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता ने अपने बयान से यू-टर्न लिया. उन्होंने कहा, 'मेरे मन में प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान है, मैंने कभी नहीं कहा कि पीएम की हत्या की जाए. गांधीजी का अनादर होने पर मैं कैसे चुप हो सकता हूं? मैंने कहा कि क्या आप पीएम के साथ भी यही करेंगे? अगर मेरे बयानों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं जरूर माफी मांगूंगा.'
Congress leader Belur Gopalkrishna: I have respect for the Prime Minister, I never said PM has to be assassinated. How can I be silent when Gandhiji is disrespected? I said will you do the same thing to the PM? I will definitely apologise if my statements hurt anyone. #Karnatakapic.twitter.com/9ZPxr7W2ZD
— ANI (@ANI) March 5, 2019
एक समारोह के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, 'जो लोग गोडसे के बारे में बात कर रहे है वह देशद्रोही है और उन्हें देश से बाहर निकाल देना चाहिए. अगर कोई चीज या कोई लोकतंत्र को ध्वस्त करने का प्रयास करेगा तो उसे मार देना चाहिए. अगर हिम्मत है तो मोदी को मार डालो.' बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को कथित तौर पर एक ई-मेल मिला था, जिसमें धमकी दी गई थी. इसमें लिखा था कि 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर दी जाएगी.
यह पहली बार नहीं है जब नेताओं का इस तरह का बयान सामने आया हो. पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने गिरते रूपये की तुलना पीएम मोदी की मां से कर डाली थी. मणिशंकर पीएम मोदी भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. साल 2017 दिसंबर में गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अय्यर ने प्रधानमंत्री को एक 'नीच आदमी' कहा था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us