सुप्रीम कोर्ट का आदेश, अगली सुनवाई तक रोजाना 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़े कर्नाटक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को जेडीएस और बीजेपी नेताओें की बैठक बुलाई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को जेडीएस और बीजेपी नेताओें की बैठक बुलाई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट का आदेश, अगली सुनवाई तक रोजाना 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़े कर्नाटक

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

कावेरी जल विवाद मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कर्नाटक अगली सुनवाई तक रोजाना 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़े। अपने निर्देश में कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को चार सप्ताह के अंदर कावेरी वॉटर मैनेजमेंट बोर्ड गठन करने को कहा। इस आदेश के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को जेडीएस और बीजेपी नेताओें की बैठक बुलाई है। बैठक को लेकर उन्होंने कहा, ''कावेरी विवाद को लेकर मैंने सभी पार्टी की बैठक बुलाई है।''

Advertisment

कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक के कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पिछले बार के प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी बेंगलुरु में धारा 144 लगा लागू कर दी गई है क्योंकि प्रदर्शन के दौरान बेंगलुरु शहर में हिंसक घटनाएं देखने को मिली थी।

मंगलवार को सुनवाई के दौरान कहा कि तमिलनाडु के लिए 6 हजार क्यूसेक पानी कर्नाटक के लिए हर दिन छोड़ा जाए। इस मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी।

Supreme Court Karnataka siddaramaiah Cauvery dispute
Advertisment