राहुल गांधी से मिले कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया, शाह के साथ आरोप-प्रत्यारोपों के दौर के बाद अहम मुलाकात

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य के अन्य कांग्रेसी नेताओं ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य के अन्य कांग्रेसी नेताओं ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
राहुल गांधी से मिले कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया, शाह के साथ आरोप-प्रत्यारोपों के दौर के बाद अहम मुलाकात

राहुल गांधी के साथ कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की मुलाकात (फाइल फोटो)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य के अन्य कांग्रेसी नेताओं ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।

Advertisment

गौैरतलब है कि यह बैठक सिद्धारमैया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह के बीच हुए हालिया वाकयुद्ध के बाद हुई है। वहीं, ध्यान देने वाली बात यह है कि कर्नाटक में इस वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव संभव है।

हाल ही में सिद्धारमैया ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) को 'हिंदुत्व चरमवादी' कहा था, जबकि शाह ने कर्नाटक सरकार को 'हिंदू-विरोधी' करार दिया था।

नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही अपने पार्टी नेताओं को अनुचित और व्यक्तिगत बयान देने से मना किया है।

इससे पहले मणिशंकर अय्यर को गुजरात चुनाव से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच' कहने के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। ऐसे में यह बैठक महत्वपूर्ण हो जाती है। 

(इनपुट्स आईएएनएस से)

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी बनेंगी विद्या बालन, किताब के अधिकार हासिल किए

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

siddaramaiah Karnataka rahul gandhi
Advertisment