New Update
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और ली जोंग (फाइल फोटो)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को उस समय लोगों के निशाने पर आ गये जब उन्होंने गलती से शिचुआन की जगह सियाचीन लिख दिया।
Advertisment
दरअसल चीन के प्रतिनिधियों और सिद्धारमैया के बीच मुलाकात के बाद सीएम ऑफिस से ट्वीट कर बताया कहा, ''सियाचीन' प्रांत के प्रतिनिधियों- जिसका नेतृत्व ली जोंग कर रहे थे, से अच्छी मुलाकात रही। उनके साथ बेंगलुरु के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और अन्य मुद्दों पर बात हुई।''
सीएम को जब एक ट्विटर यूजर ने याद दिलाया कि आपने सियाचीन नहीं शिचुआन के प्रतिनिधि से मुलाकात की है तो ट्विट डिलीट कर दिया गया।
एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर कहा, 'हा हा। सियाचीन चीन में है? शायद शिचुआन।' सियाचीन भारत का हिस्सा है।
Source : News Nation Bureau