कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का पलटवार, पीएम के भ्रष्टाचार के आरोप आधारहीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेंगलुरु में हुई रैली के दौरान लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कि कई प्रमुख क्षेत्रों में राष्ट्र में सबसे आगे होने की इबारत लिखी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेंगलुरु में हुई रैली के दौरान लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कि कई प्रमुख क्षेत्रों में राष्ट्र में सबसे आगे होने की इबारत लिखी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का पलटवार, पीएम के भ्रष्टाचार के आरोप आधारहीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेंगलुरु में हुई रैली के दौरान लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कि कई प्रमुख क्षेत्रों में राष्ट्र में सबसे आगे होने की इबारत लिखी है।

Advertisment

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह दी कि आपके शब्दों में विश्वसनीयता होनी चाहिये। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री को अपने आरोपों का तथ्यों से मिलान करना चाहिये।

उन्होंने कहा, 'प्रिय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होने के नाते आपके शब्दों में विश्वसनीयता होगी चाहिये। इसलिये मैं आपसे प्रार्थना करूंगा कि आप लगाए गए आरोपों का तथ्यों से मिलान करें। इस चुनाव को मर्यादा के साथ लड़िये जो तथ्यों पर आधारित हो।'

इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि गोधरा के बाद हुए दंगों में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। उस समय किसकी सरकार थी? क्या हरियाणा में कानून-व्यवस्था है? बीजेपी जहां भी सत्ता में आती है अल्पसंख्यकों की सुरक्षा खतरे में आ जाती है।

साथ ही उन्होंने कहा कि 'जब सत्ता में आए तो हमारी स्थिति निवेश के मामले में 11वीं थी लेकिन पिछले 2 सालों से हम नंबर एक पर हैं... और ये आंकड़े केंद्र सरकार ने ही दिये हैं।'

और पढ़ें: चीन ने तिब्बत में तैनात किए 51 लड़ाकू विमान, कांग्रेस ने किया दावा

उन्होंने बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह पर भी हमला बोलते हुए कहा, 'बीजेपी के अध्यक्ष हत्या में शामिल थे, वे सिर्फ झूठ बोलते हैं। यहां भी वो ऐसा सीएम प्रोजेक्ट कर रहे हैं जो जेल जा चुका है। राज्य के बारे में झूठ बोलकर प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के लोगों की संवेदनाओं को चोट पहुंचाई है।'

और पढ़ें: सीजफायर पर शिवसेना ने पूछा - हमारे मिसाइल क्या सिर्फ दिखाने के लिए हैं

Source : News Nation Bureau

PM modi congress Karnataka CM Siddaramaiah
      
Advertisment