/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/25/76-siddaramaiaah.jpg)
फाइल फोटो
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक बार फिर विवादों में हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री मैसूर दौरे में अपने जूते का फीता किसी और शख्स से बंधवाते नजर आए।
हालांकि, वीडियो के सामने आने के बाद सिद्धारमैया के मीडिया सलाहकार ने सफाई दी है फीता बांध रहा शख्स मुख्यमंत्री का कोई स्टाफ न होकर उनका कोई रिश्तेदार है।
#WATCH: Karnataka CM Siddaramaiah caught on camera while getting his shoe laces tied by a person, in Mysuru. pic.twitter.com/HSgIysInkz
— ANI (@ANI_news) December 25, 2016
यह पहली बार नहीं है जब सिद्धारमैया इस तरह के विवादों में फंसे हैं। कुछ ही दिनों पहले वह सोशल मीडिया पर अपनी एक गलत पोस्ट की वजह से घिर गए थे। उन्होंने तब अपने एक फेसबुक और ट्विटर पोस्ट में सियाचिन को चीन का हिस्सा बता दिया था।
यह भी पढ़ें: जब कर्नाटक के सीएम ने शिचुआन की जगह लिखा सियाचीन, लोगों ने लिया आड़े हाथ
इसी साल जून में भी उन्हें लेकर खूब विवाद हुआ जब अपनी गाड़ी पर एक कौवे के बैठने के बाद उन्होंने अपनी कार ही बदल ली थी।
Source : News Nation Bureau