/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/29/82-kumaraswamy.jpg)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (ANI)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 30 मई को विधानसभा में किसान संघ और संगठनों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में वह कृषि ऋण में छूट देने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। उन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था और कहा था कि अगर वह ऐसा नहीं कर पाए तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कल सुबह 11 बजे कर्नाटक विधानसभा में बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि किसान संगठनों से चर्चा के बाद कुमारस्वामी किसानों की कर्जमाफी का फैसला लेंगे।
ये भी पढ़ें: दिग्विजय ने जताया खेद, गडकरी ने वापस लिया मानहानि का केस
Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy has called a meeting of farmers association and organisations at Vidhana Soudha at 11 am tomorrow to discuss farm loan waiver issue (File pic) pic.twitter.com/Wnid3BUrFI
— ANI (@ANI) May 29, 2018
क्या कहा था कुमारस्वामी ने?
कुमारस्वामी ने कहा था, 'मैं किसानों का कर्ज माफ करूंगा। मैंने चुनाव के दौरान वादा किया था कि 24 घंटे के अंदर ही यह काम करूंगा। अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।'
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की नई सरकार ने सत्ता संभाल ली है।
ये भी पढ़ें: US ने की कोरियाई अधिकारी के न्यूयॉर्क आने की पुष्टि
Source : News Nation Bureau