चुनाव से पहले ही पलट जाएगी कर्नाटक की सत्ता? कुमारस्‍वामी ने जारी किया 'Audio Bomb'

कर्नाटक में कांग्रेस से नाराज चल रहे पार्टी विधायकों ने जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को मुश्किल हालातों में लाकर खड़ा कर दिया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
चुनाव से पहले ही पलट जाएगी कर्नाटक की सत्ता? कुमारस्‍वामी ने जारी किया 'Audio Bomb'

गुरुवार को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस के नाराज विधायक सदन नहीं पहुंचे.

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी शुक्रवार को एक बार फिर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी देश के लोकतंत्र को तबाह कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं. कर्नाटक के सीएम ने कहा, 'मैं विपक्षी दलों से अनुरोध करता हूं कि वे संसद में प्रधानमंत्री की असलियत की पोल खोलें.' कुमारस्‍वामी ने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी देश के नेताओं के पीछे पड़े हैं, वहीं दूसरी ओर वह अपने मित्रों को कालाधन के जरिए लोकतंत्र के खात्‍मे के लिए उकसा रहे हैं. मैं इसे एक्‍सपोज करूंगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: बजट से पहले सरकार की मुश्किल, दूसरे दिन भी नहीं आए विधायक

गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस से नाराज चल रहे पार्टी विधायकों ने जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को मुश्किल हालातों में लाकर खड़ा कर दिया है. गुरुवार को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस के नाराज विधायक सदन नहीं पहुंचे. इसे लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने यह कहते हुए सदन की कार्यवाही बाधित कर दी कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने बहुमत खो दिया है. दूसरी ओर, कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री कुमारस्‍वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकतंत्र को तबाह करने का आरोप लगाया है. इस दौरान कुमारस्‍वामी ने बीएस येदियुरप्‍पा और एक जेडीएस विधायक के बीच बातचीत का एक ऑडियो भी जारी किया. जिसमें आरोप है कि येदियुरप्‍पा ने उनके विधायक को 25 लाख रुपये और मंत्री पद देने का ऑफर दिया था.

ये भी पढ़ें- निर्मला सीतारमन का पलटवार- राहुल गांधी भारतीय वायुसेना को मजबूत नहीं होने देना चाहते

अपनी फजीहत होते देख कांग्रेस ने शुक्रवार को बजट सत्र से पहले पार्टी विधायकों की एक मीटिंग बुलाई है और सख्त निर्देश दिए हैं कि अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ एंटी डिफेक्शन लॉ (दल-बदल कानून) के तहत कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ अटैकिंग मोड में आई बीजेपी के विधायक गुरुवार को सदन के वेल में उतर आए और स्पीकर को सदन की कार्यवाही को स्थगित करने के लिए मजबूर कर दिया.

Source : News Nation Bureau

Hd Kumaraswamy Karnataka Budget Session Karnataka BS Yediyurappa HD Kumaraswamy Govt Karnataka Assembly
      
Advertisment