कर्नाटक CM कुमारस्वामी का आदेश, सरकारी बैठकों में फोन के इस्तेमाल पर रोक

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आदेश जारी कर कहा है कि कोई भी ऑफीसियल बैठक में फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कर्नाटक CM कुमारस्वामी का आदेश, सरकारी बैठकों में फोन के इस्तेमाल पर रोक

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी (फोटो- IANS)

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आदेश जारी कर कहा है कि कोई भी ऑफीसियल बैठक में फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

Advertisment

बता दें कि इससे पहले पीएम का पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने भी बैठकों में मोबाइल फोन को बैन कर दिया था।

राज्य में हुए कैबिनेट विस्तार और बंटवारे में कांग्रेस के हिस्से में गृह मंत्रालय समेत कुल 22 मंत्रालय आए हैं। जिसमें सिंचाई, स्वास्थ्य, कृषि सहित महिला और बाल विकास मंत्रालय मिला है।

वहीं जेडीएस के खाते में वित्त और उत्पाद विभाग, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, पर्यटन और परिवहन सहित कुल 12 मंत्रालय आए हैं।

कैबिनेट विस्तार के बाद उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा, 'हम अच्छा शासन जारी रखेंगे। यह समझौता नहीं है, हम दोनों को एक साथ आना है। लेन और देन की नीति रहेगी। आखिरी तक हमें गठबंधन चलना है।'

इसे भी पढ़ेंः कर्नाटक में कैबिनेट पर थमा घमासान, जेडीएस को वित्त और कांग्रेस को गृह मंत्रालय

बता दें कि राज्य में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार बनी है। जेडीएस नेता कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाया गया है, वहीं कांग्रेस नेता केजी परमेश्वर को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।

राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। यहां बीजेपी को 104 सीटें मिली है वहीं कांग्रेस के खाते में 78 सीटें है। जबकि जेडीएस गठबंधन ने 38 सीटों पर कब्जा जमाया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Mobile Phones Karnataka CM HD Kumaraswamy
      
Advertisment