कर्नाटक में कैबिनेट गठन के बाद जहां जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के विधायक नाखुश नजर आ रहे हैं वहीं सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर भी सवालिया निशान उठ रहा है।
जेडीएस नेता और कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने उच्च शिक्षा विभाग का कार्यभार आठवी पास जीटी देवगौड़ा को दिया है। जिसके बाद मीडिया ने उनसे यह सवाल पूछा कि उनका यह फैसला प्रासंगिक रूप से कितना सही है।
इसके जवाब में कुमारस्वामी ने कहा, 'मैंने क्या पढ़ाई की लेकिन मैं कर्नाटक का मुख्यमंत्री हूं।'
उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों को किसी खास विभाग में काम करने की इच्छा होती है लेकिन हर विभाग में प्रभावी रूप से काम करने का अवसर होता है। हमें प्रभावी तरीके से काम करना होगा।'
उन्होंने कहा कि मैंने जो पढ़ाई की है उसके अनुसार क्या मुझे वित्त मंत्रालय दिया जाना चाहिए?
और पढ़ें: कर्नाटक: गठबंधन से नाराज जेडीएस- कांग्रेस विधायक बीजेपी में होना चाहते हैं शामिल- येदियुरप्पा
गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग मिलने पर जीटी देवगौड़ा ने कथित तौर पर कहा था कि क्या उच्च शिक्षा विभाग और लघु सिंचाई के अलावा कोई अन्य विभाग बेहतर काम करने के लिए नहीं है?
बता दें कि जीटी देवगौड़ा ने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है और कुमारस्वामी बीएससी पास हैं।
खबरों के अनुसार कम शिक्षा होने की वजह से जीटी देवगौड़ा यह मंत्रालय मिलने से नाराज हैं। विधानसभा चुनावों में मैसूर से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हराने वाले देवगौड़ा कोई बड़ा विभाग चाहते थे।
कुमारस्वामी ने कहा कि पहले मंत्री बनने और फिर कोई विशेष विभाग मांगने की बात एक सामान्य बात है।
और पढ़ें: पीएम मोदी के बाद सीएम फडणवीस थे निशाना, माओवादियों के खत में आया सामने
Source : News Nation Bureau