/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/24/karnataka-56.jpg)
कर्नाटक में बस हादसा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को मांड्या जिले में हुए बस हादसे में जान गंवाने वाले 25 लोगों के रिश्तेदारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवाजा देने की घोषणा की. मांड्या जिले में शनिवार दोपहर एक बस नहर में जा गिरी थी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'इस दुखद हादसे में जान गंवाने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.' जिले में पांडवपुरा कस्बे के समीप कनागनामराड़ी गांव में दोपहर के आसपास यह घटना घटी. दुर्घटना स्थल बेंगलुरू से करीब 120 किलोमीटर दूर मांड्या कस्बे के बाद मैसूर की ओर जाने वाले राजमार्ग पर स्थित है. इस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया है.
Karnataka: Chief Minister HD Kumaraswamy visits the site of the accident where 25 people died after a bus fell into a canal near Mandya; announces a compensation for Rs 5 lakh for the families of the deceased pic.twitter.com/IEFOQsV3SQ
— ANI (@ANI) November 24, 2018
कुमारस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. बाकी शवों की तलाश के लिए राहत कार्य चल रहा है. कुमारस्वामी ने कहा, 'यह एक बहुत ही दुखद घटना है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति और इस हानि से परिवारों को मजबूती देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.'
Source : IANS