कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को मांड्या जिले में हुए बस हादसे में जान गंवाने वाले 25 लोगों के रिश्तेदारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवाजा देने की घोषणा की. मांड्या जिले में शनिवार दोपहर एक बस नहर में जा गिरी थी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'इस दुखद हादसे में जान गंवाने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.' जिले में पांडवपुरा कस्बे के समीप कनागनामराड़ी गांव में दोपहर के आसपास यह घटना घटी. दुर्घटना स्थल बेंगलुरू से करीब 120 किलोमीटर दूर मांड्या कस्बे के बाद मैसूर की ओर जाने वाले राजमार्ग पर स्थित है. इस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया है.
और पढ़ें: मंदसौर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, 'किसानों को मजबूर और कर्ज में डुबाने का काम किया'
कुमारस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. बाकी शवों की तलाश के लिए राहत कार्य चल रहा है. कुमारस्वामी ने कहा, 'यह एक बहुत ही दुखद घटना है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति और इस हानि से परिवारों को मजबूती देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.'
Source : IANS