/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/08/39-ravi-shankar-gauri-lankesh.jpg)
कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या करने वाले का सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। तो दूसरी ओर इस मामले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार पर पलटवार किया है।
उन्होंने कहा है कि, 'हम कर्नाटक सरकार से जानना चाहते हैं कि क्या गौरी लंकेश नक्सलियों को सरकार की सहमति से सरेंडर करने के लिए प्रोत्साहित कर रही थीं? अगर हां तो उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई गईं।'
रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'हम प्रत्येक हत्या की निंदा करते हैं लेकिन मेरे लिब्रल दोस्तों ने कर्नाटक और केरल में बीजेपी-आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या पर चुप्पी क्यों साधी हुई थीं।'
उन्होंने कहा, 'इससे पहले की इस मामले की जांच होती राहुल गांधी ने सार्वजनिक तौर पर इस हत्या के पीछे आरएसएस और राइट विंग की विचारधारा को ज़िम्मेदार ठहरा दिया।'
Would like to ask K'taka CM in light of the comment should we expect fair probe by SIT&does CM agree with comment?: RS Prasad #GauriLankeshpic.twitter.com/jTYJIWjJxv
— ANI (@ANI) September 8, 2017
राहुल गांधी के इस बयान पर कर्नाटक सरकार को घेरते हुए रवि शंकर प्रसाद ने पूछा है, 'क्या सीएम वो इस बयान से सहमत हैं और अगर हां तो एसआईटी टीम की जांच को कैसे निष्पक्ष माना जा सकता है।'
यह भी पढ़ें: इस फिल्म में दिखेगा सलमान खान का सबसे स्टाइलिश लुक
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau