Karnataka By-Poll Counting LIVE : 5 में से 4 सीटों पर सत्‍तारूढ़ कांग्रेस गठबंधन की जीत, शिमोगा से बीजेपी आगे

पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आएगा.

पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आएगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Karnataka By-Poll Counting LIVE : 5 में से 4 सीटों पर सत्‍तारूढ़ कांग्रेस गठबंधन की जीत, शिमोगा से बीजेपी आगे

कर्नाटक उपचुनाव परिणाम लाइव अपडेट्स

पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आएगा. शनिवार को राज्‍य के शिमोगा, बेल्‍लारी और मांड्या लोकसभा सीटों और रामनगरम व जामखंडी विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे. मंगलवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. इन सीटों पर औसतन 67 फीसद मतदान हुआ था ये उपचुनाव सत्‍तारूढ़ JDS (जनता दल सेक्‍यूलर) और कांग्रेस गठबंधन के लिए काफी महत्‍वपूर्ण माने जा रहे हैं. बेल्लारी में 63.85 फीसद, मांड्या में 53.93 फीसद, शिमोगा में 61.05 फीसद, रामनगरम में 81.58 फीसद और जामखंडी सीट पर 73.71 फीसद वोट पड़े थे.

Advertisment
BJP congress JDS By-Election Result KarnatakaBypolls Bellary By-election result 2018 jamkhandi karnataka by-election result
      
Advertisment