/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/19/bjp-leader-26.jpg)
bjp leader( Photo Credit : social media)
कर्नाटक में धारवाड़ के भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवील कम्मर की बुधवार को हत्या कर दी गई. उन पर चाकुओं से हमला कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच प्रवीण के समर्थकों और विरोधियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस बीच प्रवीण बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें चाकू मार दिया गया. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हुबली पुलिस के अनुसार, इस मामले में जांच पड़ताल जारी है. भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या के बाद तेजस्वी सूर्या ने इस मामले में ट्वीट करके दुख व्यक्त किया है.
पुलिस ने कहा, यह घटना जिले के कोट्टूर गांव में देवी उदाचम्मा मंदिर में उत्सव के वक्त हुई. यहां पर कुछ लोग नशे की हालत में यहां पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि जब कुछ लोगों ने उनसे पूछताछ की तो समूह ने उनसे झड़प आरंभ कर दी. इस बीच प्रवीण के समर्थकों और विरोधी नेताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई. कुमार बीच बचाव करने पहुंचे तो नशे की हालत में कुछ लोगों ने उन्हें चाकू से गोद डाला.
HIGHLIGHTS
- प्रवीण के समर्थकों और विरोधियों के बीच जमकर मारपीट हुई
- यह घटना जिले के कोट्टूर गांव में देवी उदाचम्मा मंदिर में हुई
Source : News Nation Bureau