भड़काऊ ट्वीट करने पर कर्नाटक बीजेपी सांसद करंदलाजे के खिलाफ FIR दर्ज

कर्नाटक से बीजेपी की सांसद शोभा करंदलाजे पर 'भड़काऊ' 'ट्वीट करने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने विजयपुरा में एक दलित लड़की के रेप और हत्या पर ट्वीट किया था।

कर्नाटक से बीजेपी की सांसद शोभा करंदलाजे पर 'भड़काऊ' 'ट्वीट करने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने विजयपुरा में एक दलित लड़की के रेप और हत्या पर ट्वीट किया था।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
भड़काऊ ट्वीट करने पर कर्नाटक बीजेपी सांसद करंदलाजे के खिलाफ FIR दर्ज

कर्नाटक से बीजेपी की सांसद शोभा करंदलाजे पर 'भड़काऊ' 'ट्वीट करने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने विजयपुरा में एक दलित लड़की के रेप और हत्या पर ट्वीट किया था।

Advertisment

15 साल की दलित लड़की के रेप और हत्या से इलाके में तनाव है। पुलिस ने बताया कि करंदलाजे के खिलाफ लोगों को दंगे के लिये भड़काने, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और अफवाह फैलाने के लिये एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

करंदलाजे ने इस मामले में ट्वीट कर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर आरोप लगाया था कि वो इस मामले के लिये जिम्मेदार 'जिहादियों' को पकड़ने में नाकाम रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट में कहा, 'सिद्धारमैया की तुष्टिकरण की राजनीति ने कर्नाटक को जिहादी गुंडों के लिये सुरक्षित स्थान बना दिया है। वो बेशर्मी से अपने तुष्टिकरण के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।'

उन्होंने एक और ट्वीट करके कहा, 'जेहादियों ने होन्नवर के पास 9वीं क्लास की लड़की के साथ रेप कर उसकी हत्या करने की कोशिश की। सरकार खामोश क्यों है इस मामले में? उन लोगों को गिरफ्तार किया जाए जिन लोगों ने छेड़छाड़ और उसे घायल करने की कोशिश की। आप कहां हैं मुख्यमंत्री जी?'

और पढ़ें: राहुल गांधी का हमला, कहा बीजेपी की स्थापना ही झूठ की नींव पर हुई

पुलिस ने कहा कि सांसद के ट्वीट और सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज से तटीय कर्नाटक में तनाव बढ़ा है। जहां पर 6 दिसंबर से ही माहौल काफी गर्म है जबसे 19 वर्षीय परेश मेस्ता को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है।

एफआईआर के बाद करंदलाज ने कहा, 'सरकार जो महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही है वो एफआईआर कराकर मेी आवाज़ दबाना चाहती है।'

और पढ़ें: रुपाणी को दोबारा गुजरात की कमान, नितिन पटेल बनेंगे डिप्टी सीएम

Source : News Nation Bureau

BJP Shobha Karandlaje rape of minor Dalit girl
      
Advertisment