कर्नाटक में BJP का सरकार बनना खरीद फरोख्त की जीतः कांग्रेस नेता सिद्धरमैया

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार संवैधानिक या नैतिक रूप से गठित नहीं की गई है.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार संवैधानिक या नैतिक रूप से गठित नहीं की गई है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
कर्नाटक में BJP का सरकार बनना खरीद फरोख्त की जीतः कांग्रेस नेता सिद्धरमैया

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धरमैया (फाइल फोटो)

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार संवैधानिक या नैतिक रूप से गठित नहीं की गई है तथा इस पूरे प्रकरण को खरीद-फरोख्त की जीत बताया. कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने भाजपा पर सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, येदियुरप्पा का बहुमत न होने के बावजूद राज्यपाल के पद का दुरुपयोग कर शपथ लेना अपने आप में संविधान का उल्लंघन है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः करगिल विजय दिवस समारोह में पहुंचे पीएम मोदी, कुछ देर में करेंगे संबोधित

मौजूदा समीकरण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि तीन विधायकों के अयोग्य ठहराए जाने के बाद विधानसभा में कुल 221 सदस्य रह गए हैं और इसमें आधे का आंकड़ा 111 है. हालांकि, भाजपा के पास सिर्फ 105 विधायक हैं. सिद्धरमैया ने कहा कि भाजपा को 111 विधायकों की सूची सौंपनी होगी. उन्होंने कहा कि मुंबई में रह रहे बागी विधायकों के नाम नहीं दिए जा सकते, क्योंकि वे कांग्रेस और जद(एस) से हैं.

सिद्धरमैया ने पूछा, यह (भाजपा की) संवैधानिक या नैतिक रूप से गठित सरकार नहीं है. वे (भाजपा) तब बहुमत कैसे साबित करेंगे? क्या इसकी संविधान के दायरे में कोई मान्यता है?. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और जद(एस) विधायकों को बंधक नहीं बनाया जाता तो एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार नहीं गिरती.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक का 'नाटक' नहीं हुआ खत्म, अब बीजेपी के निशाने पर आए स्पीकर केआर रमेश कुमार; जानें कैसे

सिद्धरमैया ने कहा, उन्होंने (भाजपा ने) हमारे विधायकों को प्रलोभन देकर अवैध रूप से बंधक बनाया और अब वो (भाजपा) कह रही है कि यह लोगों की जीत है. नहीं, यह लोगों की जीत नहीं है. यह खरीद-फरोख्त की जीत है. पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दो बागी विधायकों ने अयोग्यता को लेकर उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया.

Congress Leader karnataka new cm KR Ramesh Kumar BS Yediyurappa prove majority on mondey pass Finance Bill BS Yediyurappa political journey Karna no confidence motion against Speaker First Cabinet Meeting Siddaramaiah claim BJP RJD Karnataka Bjp
      
Advertisment