कर्नाटक चुनाव से पहले येदियुरप्पा ने दिया बड़ा बयान, कहा- सिद्धारमैया के खिलाफ लड़ने को तैयार

कर्नाटक चुनावों में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि अगर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उनसे कहें तो वह बादामी से सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

कर्नाटक चुनावों में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि अगर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उनसे कहें तो वह बादामी से सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव से पहले येदियुरप्पा ने दिया बड़ा बयान, कहा- सिद्धारमैया के खिलाफ लड़ने को तैयार

बी एस येदियुरप्पा

कर्नाटक चुनावों में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि अगर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उनसे कहें तो वह बादामी से सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

Advertisment

येदियुरप्पा ने चिकमंगलुरू में कहा, 'हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यह फैसला करेंगे कि मुझे लड़ना चाहिए या किसी और को। अगर मुझसे कहा गया तो मैं तैयार हूं।'

हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि बादामी से पार्टी किसी ऐसे उम्मीदवार को उतारेगी जो सीएम सिद्धारमैया को हराएगा।

गौरतलब है कि बादामी से सिद्धारमैया के खिलाफ बीजेपी सांसद बी श्रीरामुलू को उतारे जाने की चर्चा है।

आपको बता दें कि श्रीरामुलू को बीजेपी ने चित्रदुर्ग जिले में मोलाकलमुरू से उतारा है और वह वहां नामांकन दाखिल कर चुके हैं। श्रीरामुलू ने कहा है कि पार्टी जो भी फैसला करेगी, वह उसका पालन करेंगे।

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने दो सीटों बगलकोट में बादामी और मैसूर में चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।  कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को एक चरण में चुनाव होंगे और 15 मई को नतीजे आएंगे।

Source : News Nation Bureau

siddaramaiah BS Yeddyurappa karnataka elections bjp karnataka
Advertisment