बेंगलुरू: तीन नाबालिग लगा रहे थे कार रेस, अनकंट्रोल स्पीड ने ली एक की जान

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में रविवार रात तीन दोस्त अपनी कारों से रेस कर रहे थे, तेज स्पीड की वजह से कारें नियंत्रण से बाहर हो गईं। इस हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में रविवार रात तीन दोस्त अपनी कारों से रेस कर रहे थे, तेज स्पीड की वजह से कारें नियंत्रण से बाहर हो गईं। इस हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बेंगलुरू: तीन नाबालिग लगा रहे थे कार रेस, अनकंट्रोल स्पीड ने ली एक की जान

कार एक्सिडेंट (फाइल)

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में रविवार रात तीन दोस्त अपनी कारों से रेस कर रहे थे, तेज स्पीड की वजह से कारें नियंत्रण से बाहर हो गईं। इस हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई।

Advertisment

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात तीनों दोस्तों ने अपने-अपने पिता से कार ली थी और कार रेसिंग के लिए घर से निकले थे। ये तीनों रेस करते हुए फ्लाईओवर से गुजर रहे थे। इस दौरान इनकी कारों की स्पीड करीब 150 किमी प्रति घंटा थी।

तीनों का कार से कंट्रोल खत्म हो गया और कारें इस रफ्तार के साथ बेकाबू हो गई। ये तीनों कारें एक-दूसरे पर चढ़ गई। इसमें लेफ्ट साइड में चल रहे इनोवा वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

और पढ़ें: शरद यादव गुट ने छोटू भाई वसावा को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

टक्कर के बाद एक और इनोवा सड़क पर घूम गई और उछल कर एक दूध के कंटेनर में टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर सही सलाम बच गया लेकिन कंटेनर टूट गया।

एक्सिडेंट की सूचना मिलते ही डीसीपी और एडिशनल कमिश्नर मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने नाबालिग पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार चलाने पर और उनके पिता पर एफआईआर दर्ज की है।

दोनों नाबालिगों को 21 सितंबर तक जूवेनाइल रिमांड पर बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं उनके पिता को जमानत मिल गई है।

और पढ़ें: ब्लू व्हेल गेम खेलने के कारण किशोरी अस्पताल में भर्ती

Source : News Nation Bureau

Accident Karnataka bangalore minors car race
      
Advertisment