/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/23/karnatak-assembly-71.jpg)
कर्नाटक विधानसभा
कर्नाटक विधानसभा मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. शाम 6 बजे फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा. कांग्रेस विधायक सिद्धारमैया ने कहा कि कल हम अपने कुछ सदस्यों के बोलने के बाद फ्लोर टेस्ट कर देंगे. कल शाम 4 बजे तक हम चर्चा खत्म करेंगे, शाम 6 बजे तक हम फ्लोर टेस्ट खत्म कर देंगे. जिसके बाद स्पीकर रमेश कुमार ने सदन की कार्रवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा कि कल 6 बजे फ्लोर टेस्ट हो जाएगा.
Karnataka Speaker KR Ramesh Kumar: By 6 PM tomorrow the floor test will be done. https://t.co/sjLOXjy2ql
— ANI (@ANI) July 22, 2019
इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान येदियुरप्पा ने कहा, 'हमने कांग्रेस-जेडीएस विधायकों के बोलने के दौरान विरोध नहीं किया. सिद्धारमैया, सीएम और स्पीकर (आपने) सोमवार को फ्लोर टेस्ट का वादा किया था. जब हमारे चीफ व्हिप को बुलाया गया तो हमने कहा कि हम बहुमत परीक्षण के लिए हम रात 1 बजे तक इंतजार करेंगे. कृपया हमें विश्वास मत की अनुमति दें.
वहीं अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस विधायक एचके पाटिल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को कल (मंगलवार) निर्णय लेना है. इसलिए विश्वास मत पर कल चर्चा करना सही होगा.
इसे भी पढ़ें:इमरान से मुलाकात के दौरान बोले ट्रंप- PM मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर मांगी मदद, US मध्यस्थता को तैयार
कांग्रेस विधायक की इस बात पर स्पीकर रमेश कुमार भड़क गए. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, 'मुझे बिना आपसे पूछे फैसला लेने पर मजबूर ना करें, नतीजे विनाशकारी होंगे.
इससे पहले, कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से उनके चैंबर में मुलाकात की. कुमारस्वामी के अलावा, कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर, जेडीएस विधायक सा रा. महेश, कृष्णा गौड़ा और सिद्धारमैया भी इस बैठक में मौजूद रहे.
और भी पढ़ें:विपक्ष के विरोध के बीच आरटीआई संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित, RTI में जानें क्या बदलेगा
स्पीकर ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की. उधर, विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा खत्म होने के बाद वोटिंग पर अभी भी सस्पेंस बना रहा. हालांकि स्पीकर आज ही वोटिंग कराने पर अड़े थे.