logo-image
लोकसभा चुनाव

Karnataka Assembly Elections: 10 मई को होगा मतदान, 13 को आएंगे नतीजे

224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. कुल कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है.

Updated on: 29 Mar 2023, 12:10 PM

नई दिल्ली:

2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) की तारीखों का बुधवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग (Election Comission) ने ऐलान कर दिया. 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. कुल कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है. 2018 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 104 सीटों पर विजय प्राप्त कर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी. हालांकि कांग्रेस (80) और जेडीएस (37) ने गठबंधन सरकार बनाने में सफलता हासिल की थी. यह अलग बात है कि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के पार्टी का दामन छोड़ने बाद बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई थी. 

58 हजार से अधिक मतदान केंद्र
बुधवार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि कर्नाटक में इस बार पहली बार वोट डालने वाले मतदाता की संख्या में 9.17 लाख की वृद्धि हुई है. 1 अप्रैल को 18 साल के होने वाले सभी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 58,000 से अधिक मतदान केंद्र होंगे, जिनमें से 28,866 शहरी मतदान केंद्र होंगे. चुनाव आयोग ने कहा कि 1,300 से अधिक मतदान केंद्रों को विशेष रूप से महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा.

80 से अधिक वय से घर पर डाल सकेंगे वोट
इसके साथ ही इस बार विधानसभा चुनाव में पहली बार 80 या उससे अधिक वय के वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर में ही मतदान की सुविधा मिलेगी, जिन्हें पीडब्ल्यूडी मतदाताओं द्वारा चिन्हित किया गया है. गौरतलब है कि 2.15 लाख से अधिक मतदाता 80 या अधिक आयु वर्ग के हैं, तो 276 मतदाता 100 वर्ष से अधिक के हैं. चुनाव आयोग ने उन तक पहुंचने के लिए विशेष खाका खींचा है. आंकड़ों की भाषा में बात करें तो कर्नाटक में कुल 5.21 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 2.62 करोड़ पुरुष और 2.59 करोड़ महिला वोटर्स हैं. कुल 224 विधानसभा सीटों में से 36 अनुसूचित जाति और 15 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...