/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/20/38-BJP.jpg)
भारतीय जनता पार्टी (फाइल)
भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। शुक्रवार को जारी की गई इस लिस्ट में 59 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। इससे पहले सोमवार को पार्टी की तरप से 82 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की गई थी। अब तक पार्टी की तरफ से 213 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा चुके हैं।
बता दें कि कांग्रेस भी अपनी पहली लिस्ट में 218 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है।
जैसे ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है कांग्रेस कार्यकर्ता कई जगहों पर सड़कों पर उतर आए हैं और गलत उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि राज्य में 2013 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने कुल 122 सीटों पर कब्जा जमाया था जिसके बाद सरकार बनाई गई थी। इस दौरान बीजेपी को 40 और जेडीएस को 40 सीटें मिली थी।
यहां पढ़िए पूरी लिस्ट-
Bharatiya Janata Party (BJP) releases third list of candidates for #KarnatakaAssemblyElectionspic.twitter.com/EwcHPpe4pO
— ANI (@ANI) April 20, 2018
और पढ़ें: पिता ने बेटी को किया दोस्तों के हवाले, फिर बंधक बनाकर किया गैंगरेप
और पढ़ें: मां के साथ अवैध संबंध के शक में की युवक की हत्या, 22 बार गोदा चाकू
Source : News Nation Bureau