कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में महज 11 दिनों का समय बच गया है। ऐसे में चुनावी अखाड़े में सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी हर वो दाव अपना रही है जिससे विपक्षी को चारो खाने चित्त किया जा सके।
मैसूर में एक चुनावी सभा में राहुल गांधी के 15 मिनट संसद में बोलने देने वाले बयान पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार की उपलब्धियों पर बिना किसी लिखित भाषण के 15 मिनट तक बोलकर दिखाएं।'
15 मिनट बिना कागज देखे बोलकर दिखाएं राहुल: मोदी
राहुल गांधी को सिद्धारमैया सरकार की उपलब्धियों पर कागज पर लिखी बात को पढ़कर सुनाने के बजाए 15 मिनट तक बोलने की चुनौती देते हुए मोदी ने कहा, 'आप हिंदी, अंग्रेजी या अपनी मां (सोनिया) की मातृभाषा (इतालवी) में बात कर सकते हैं।'
प्रधानमंत्री ने यह प्रतिक्रिया पिछले सप्ताह राहुल गांधी की उस चुनौती पर की जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें संसद में 15 मिनट तक बोलने की इजाजत दी गई तो मोदी इसका सामना नहीं कर पाएंगे।
कांग्रेस सिर्फ नामदार लेकिन बीजेपी कामदार: पीएम मोदी
मोदी ने इसके तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष एक नामदार (केवल नाम के) शख्स हैं। तो, वह कामदार (काम करने वाले) के प्रयासों के बारे में कैसे जानेंगे। हम कामदार हैं (हमें लोग काम से जानते हैं)। हमारा स्तर क्या है कि हम कांग्रेस अध्यक्ष जैसे लोगों के साथ बैठ सकें, जो हमें अपने से कम स्तर का समझते हैं।'
मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर 'अपराध की संस्कृति' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
कांग्रेस का भरोसा 'ईज ऑफ डूइंग' मर्डर में: पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार देश में 'ईज ऑफ डूइंग' बिजनेस की बात कर रही है वहीं कांग्रेस 'ईज ऑफ डूइंग' मर्डर में भरोसा करती है। कर्नाटक के उडुपी में मोदी ने कहा, 'यह कांग्रेस की संस्कृति है।'
राहुल गांधी अहंकारी, पूर्व पीएम देवेगौड़ा का भी नहीं किया सम्मान: पीएम मोदी
पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर को राहुल गांधी के बीजेपी की बी टीम बताने पर नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया और कहा आप (राहुल गांधी) अहंकारी हैं इसलिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, देवेगौड़ा जी जब भी दिल्ली आते हैं मैं उनसे मिलता हूं उन्हें समय देता हूं और उनका स्वागत करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, अभी तो आपके (राहुल गांधी) करियर की शुरुआत है। आप उन्हें अपमानित करते हैं। अभी आपके जिंदगी की शुरुआत है, उनके आने वाले दिन कितने बुरे हो सकते हैं आप यह सोच सकते हैं।
हालांकि की राहुल गांधी के बयान पर देवेगौड़ा ने भी पलटवार किया था और कहा था कि कौन किसकी बी टीम है यह वक्त तय करेगा। आज कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी जेडीएस को बीजेपी की बी टीम बताया था।
2+1 के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ रहे सिद्धरमैया: पीएम मोदी
इसके बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर सीधा हमला बोला और रैली में मौजूद लोगों को कांग्रेस का चुनावी फॉर्मूला बताया
मैसूर के चामाराजानगर में एक चुनावी सभा में सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे। बीजेपी की जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस के राज्य में 2+1 के फॉर्मूले का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, 'मैं अखबार पढ़ रहा था तो मुझे पता चला कि वहां 2+1 का फॉर्मूला चल रहा है। यह कुछ और नहीं बल्कि कांग्रेस के परिवारवाद का कन्नड़ वर्जन है।'
पीएम मोदी ने कहा, 'सिद्धारमैया हार के डर से दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं और साथ ही 12 मई को होने वाले चुनाव में अपने बेटे के लिए भी जगह बना रहे हैं। पहले जहां से वो चुनाव लड़ते थे वहां हार के डर से अपने बेटे को बलि का बकरा बना दिया।'
2 रेड्डी+1 येड्डी का फॉर्मूला अपना रहे पीएम मोदी: सिद्धारमैया
पीएम मोदी के इस हमले पर राज्य के सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भी तुरंत पलटवार किया।
एक के बाद एक ट्वीट कर सिद्धारमैया ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, नरेंद्र मोदी का राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने का फॉर्मूला 2 रेड्डी+1 येड्डी (येदियुरप्पा) है।
चुनाव में हार के डर को लेकर पीएम मोदी के बयान पर हमला बोलते हुए सिद्धारमैया ने कहा, 'बीजेपी ने चुनाव में दागी खनन माफिया रेड्डी बंधुओं को टिकट दिया है। पीएम मोदी के चुनाव में जीत का फॉर्मूला 2 रेड्डी+ 1 येड्डी है।'
और पढ़ें: AIIMS से रांची वापस भेजे गए लालू, अस्पताल में RJD समर्थकों का हंगामा
यहां येड्डी से सिद्धारमैया का मतलब चुनाव में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा से है।
उड्डपी में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर देश का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा, चुनाव आएंगे-जाएंगे, राजनीति होती रहेगी, सरकारें बदलेंगे लेकिन देश होगा, समाज होगा, देश में एकता होगी, देशवासियों के सपने होंगे तभी देश का भला होगा, इसलिए समाज को तोड़ने का काम बंद कीजिए।
पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि यहां बीजेपी की आंधी नहीं बल्कि तूफान है जिसे कांग्रेस रोक नहीं पाएगी।
कर्नाटक के 225 में से 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे जबकि 15 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
और पढ़ें: जब जहान्वी की टूटी-फूटी हिंदी का श्रीदेवी ने उड़ाया मज़ाक, वीडियो वायरल
Source : News Nation Bureau