कर्नाटक में धर्मांतरण करवाने पर 5 लाख का जुर्माना, 10 साल की जेल

राज्य सरकार ने प्रस्तावित कानून की वैधता की जांच के लिए पिछले कुछ दिनों में कई बैठकें भी आयोजित की हैं.

राज्य सरकार ने प्रस्तावित कानून की वैधता की जांच के लिए पिछले कुछ दिनों में कई बैठकें भी आयोजित की हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
BS Bommai

बोम्मई सरकार विधानसभा सत्र में पेश करने जा रही बिल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कर्नाटक में भाजपा सरकार विधानसभा सत्र के दौरान धर्मांतरण विरोधी कानून लेकर आने वाली है. सूबे की बसवराज बोम्मई सरकार धर्मांतरण विरोधी कानून को और सख्त बनाने जा रही है. धर्मांतरण विरोधी बिल के नए मसौदे में सजा की अवधि तीन साल से बढ़ाकर 10 साल और जुर्माने की रकम 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख और 5 लाख तक करने की बात है. सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार इस सप्ताह विधानसभा में कर्नाटक धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार संरक्षण विधेयक 2021 बिल पेश कर सकती है. सरकार का यह कदम हाल ही में हिंदू धर्म से इस्लाम और ईसाई धर्म में परिवर्तन की खबरों के बीच आया है.  

Advertisment

सत्तारूढ़ भाजपा इस विधेयक को शीतकालीन सत्र के दौरान कर्नाटक विधानसभा में पेश करने पर जोर दे रही है. राज्य सरकार ने प्रस्तावित कानून की वैधता की जांच के लिए पिछले कुछ दिनों में कई बैठकें भी आयोजित की हैं. भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा ने यह निर्णय लिया कि मौजूदा सत्र के दौरान सदन में प्रस्तावित विधेयक पेश किया जाएगा. इस विधेयक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से आने वाले लोगों, नाबालिगों और महिलाओं के दूसरे धर्म में जबरन धर्मांतरण के लिए अधिकतम 10 साल की कैद की सजा का प्रावधान रखा गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सामान्य वर्ग के लोगों के धर्मांतरण के मामले में तीन साल से पांच साल की जेल और 25,000 रुपये के जुर्माने का प्रस्ताव है, जबकि नाबालिगों, महिलाओं, एससी और एसटी समुदायों के व्यक्तियों के धर्म परिवर्तन के मामले में तीन से दस साल की जेल की सजा और 50,000 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है. इस नए विधेयक में ग्रुप में धर्मांतरण होने पर दोषी को दस साल तक की सजा और एक लाख तक जुर्माना देना होगा. इसके अलावा विधेयक यह भी कहता है कि कोर्ट सुनवाई के दौरान दोषी को जुर्माने की रकम एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख भी कर सकता है.

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक सरकार ला रही धर्मांतरण विरोधी कानून
  • बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ निर्णय
  • पहले 3 साल की जेल, 50 हजार का था जुर्माना
Karnataka anti conversion law कर्नाटक Basavaraj Bommai Penalty सजा जुर्माना धर्मांतरण विरोधी कानून imprisonment
      
Advertisment