कर्नाटक : करवाड़ में दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से 8 लोगों की मौत, 17 को बचाया गया

मछुआरों और तटरक्षक बलों ने अब तक 8 शवों को बरामद किया है वहीं दूसरे लोग अभी लापता हैं. नाव पर सवार अन्य लोगों को पता लगाने के लिए खोजबीन अभियान चलाया जा रहा है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कर्नाटक : करवाड़ में दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से 8 लोगों की मौत, 17 को बचाया गया

लापता लोगों को खोजने के लिए चलाया जा रहा है अभियान (फोटो : ANI)

कर्नाटक के करवाड़ में एक नाव पलटने से सोमवार को 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाव पर करीब 26 लोग सवार थे. मछुआरों और तटरक्षक बलों ने अब तक 17 लोगों को बचाया गया है वहीं दूसरे लोग अभी लापता हैं. नाव पर सवार अन्य लोगों को पता लगाने के लिए खोजबीन अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, करवाड़ जिले के कुरुमगड़ आईलैंड के पास अरब सागर में नाव पलटी. घटना उस वक्त हुई जब लोग आईलैंड में स्थित एक मंदिर का दर्शन कर लौट रहे थे.

घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी रुपाली नायक के अनुसार, करवाड़ के विधायक दूसरे नाव में सवार थे और नाव पलटने के बाद उनकी टीम ने तुरंत सहायता के लिए पहुंची और 2 लोगों को बचाया.

बाद में नौसेना को भी बुलाया गया जिसने अब तक 17 लोगों को बचाया है.

नाव पलटने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि नाव में अधिक लोगों के सवार होने के कारण यह हादसा होने की आशंका है.

Karwar नाव दुर्घटना Karnataka Fisherman कर्नाटक करवाड़ karnataka boat death boat capsize
      
Advertisment