कर्नाटक में निर्माणाधीन इमारत गिरने से अबतक 14 लोगों की मौत, 12 लापता

कर्नाटक के धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत गिरने से अबतक 14 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

कर्नाटक के धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत गिरने से अबतक 14 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
कर्नाटक में निर्माणाधीन इमारत गिरने से अबतक 14 लोगों की मौत, 12 लापता

घटना स्थल की तस्वीर (सौ. एएनआई)

कर्नाटक के धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत गिरने से अबतक 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 56 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. मलवा हटाने का काम अभी भी जारी है. घटना 19 मार्च बेंगलुरु से 400 किमी दूर कुमारेश्वर नगर में हुई. पांच मंजिला इमारत का निर्माण बीते दो साल से चल रहा था. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त भी तीसरी मंजिल पर काम चल रहा था.

Advertisment

जिला आयुक्त दीपा चोलन के मुताबिक धारवाड़ हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई हैं. उन्होंने बताया, 'कल हमने दो लोगों को बचाया. मलबे में तीन और लोग फंसे हुए हैं. हमने उन्हें ऑक्सीजन और ओआरएस दिया है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही है.

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2019 : बीजेपी की पहली लिस्ट में राजस्थान के 16 उम्मीदवार, 14 नाम रिपीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के वक्त 150 लोगों वहां पर मौजूद थे.हादसा जब हुआ उसके तुरंत बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी. 56 लोगों को तुरंत मलवे से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि 13 लोग इस हादसे में अपनी जान गवा दिए. घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है.

Source : News Nation Bureau

Karnataka building collapse dharwa
      
Advertisment