वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी करनैल सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का निदेशक नियुक्त किया गया है। बुधवार को इसकी घोषणा की गई। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। सिंह एजीएमयूटी कैडर के 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, वह यह पदभार संभालने की तारीख से अगले दो वर्षो तक इस पद पर बने रहेंगे। नये आधिकारिक आदेश के तहत यह 27 अक्तूबर 2016 से प्रभावी होगा।
केंद्रशासित प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह को पिछले साल अक्तूबर में उनकी सेवानिवृत्ति तक ईडी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया था। हाल में उच्चतम न्यायालय ने सरकार को केंद्रीय सतर्कता आयोग कानून के प्रावधानों के अनुरूप सिंह की दो साल के लिए ईडी निदेशक के तौर पर नियुक्ति के लिए एक हफ्ते के भीतर नयी अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया था जिसके बाद यह कदम उठाया गया है ।
IANS इनपुट के साथ...
Source : News Nation Bureau