आज यानी 26 जुलाई को देशभर में 20वां कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर देशभर में कारगिल युद्ध में शहीद हुए योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस खास अवसर पर 1999 की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब कारगिल युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के बीच पहुंच गए थे.
1971 के बाद कारगिल भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ा गया सबसे बड़ा युद्ध था. इस बात क दावा खुद पाकिस्तान के पूर्व तानाशह परवेज मुशर्रफ ने किया था. इसी के साथ उन्होंने ये भी दावा किया था कि उस समय पाकिस्तान ने भारत को को मुसीबत में डाल दिया था.
यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की पाकिस्तान को चेतावनी, गलती दोहराई तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
बता दें, भारत ने आज ही के दिन साल 1999 को कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. इसीलिए इसे विजय दिवस भी कहा जाता है. यह दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान में मनाया जाता है. भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 में कश्मीर के कारगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम कारगिल युद्ध है. लगभग 60 दिनों तक कारगिल युद्ध चला था और जुलाई के अंत में 26 जुलाई को इसका अंत हुआ था. कारगिल युद्ध जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है पर भारत ने जीत हासिल की थी. ऑपरेशन विजय पर विजय हासिल करने के चलते इसे विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: जब कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों के बीच पहुंचे गए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शेयर की ये खास तस्वीरें
बता दें कि कारगिल लड़ाई में बोफोर्स तोपें सेना के खूब काम आई थीं. भारतीय वायुसेना ने कारगिल युद्ध में बड़ा योगदान दिया था. भारतीय वायुसेना ने 32 हजार फीट की ऊंचाई से एयर पावर का उपयोग किया था. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ मिग-27 और मिग-29 का भी इस्तेमाल किया और जहां भी पाकिस्तान ने कब्जा किया था वहां बम गिराए गए. साथ ही पाकिस्तान के कई ठिकानों पर आर-77 मिसाइलों से हमला किया गया था.
Source : News Nation Bureau