कारगिल: बर्फ में फंसे दंपति को निकाला गया सुरक्षित

अधिकारी के अनुसार, एक हवाई बचाव अभियान मंगलवार सुबह शुरू किया गया और भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया.

अधिकारी के अनुसार, एक हवाई बचाव अभियान मंगलवार सुबह शुरू किया गया और भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कारगिल: बर्फ में फंसे दंपति को निकाला गया सुरक्षित

जम्मू एवं कश्मीर के कारगिल जिले में बर्फ में फंसे एक विदेशी दंपति को मंगलवार को सुरक्षित निकाल लिया गया। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, 'सोमवार को पुडजोंग ला एवं रंग डम के बीच माइकल मोबियस और उनकी पत्नी बर्फ में फंस गए.' अधिकारी ने कहा, 'उन्होंने किसी तरह समुद्री बचाव समन्वय केंद्र को संकट मे फंसे होने का सिग्नल भेजा, जहां हमें एक संदेश प्राप्त हुआ जिसके बाद कारगिल के डिप्टी कमिश्नर ने कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर और जम्मू एवं कश्मीर के नागर विमानन कमिश्नर से वायुसेना द्वारा बचाव अभियान शुरू कराने का अनुरोध किया।'

Advertisment

अधिकारी के अनुसार, एक हवाई बचाव अभियान मंगलवार सुबह शुरू किया गया और भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया। इस दंपति का वर्तमान में अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Snow Fall kargil
      
Advertisment