करगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर को रेप की धमकी मिली है। लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा ने एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जो वायरल हो गया। इसके बाद उस पोस्ट पर धमकी भरे कमेंट मिल रहे हैं।
गुरमेहर कौर ने एक न्यूज चैनल को बताया कि उसे सोशल मीडिया पर धमकी मिल रही है। उसने कहा, 'यह बेहद डरावना अनुभव है, जब लोग आपको हिंसा या रेप की धमकी देते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर रेप की धमकी देना गलत है।
ये भी पढ़ें: रामजस कॉलेज में झड़प के बाद ABVP के खिलाफ करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर ने शुरू की मुहिम
गौरतलब है कि 22 फरवरी 2017 को रामजस कॉलेज के सेमिनार में जेएनयू के छात्र और राजद्रोह के मामले में आरोपी उमर खालिद को वक्ता के तौर पर बुलाया गया था, जिसका एबीवीपी के छात्रों ने विरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन में करीब 20 छात्र घायल हो गए थे। डीयू की छात्रा और करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर ने फेसबुक पर हंगामे के बारे में वीडियो पोस्ट किया।
ये भी पढ़ें: रामजस झड़प: कारगिल शहीद की बेटी को वीरेंद्र सहवाग का जवाब!
गुरमेहर ने अपना फेसबुक प्रोफाइल भी बदल दिया था और कैप्शन में लिखा था, 'मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हूं और एबीवीपी से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं। देश का हर छात्र मेरे साथ है.. #StudentsAgainstABVP।' कुछ ही देर बाद गुरमेहर का पोस्ट वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें: इग्नू देश का पहला कैशलेस विश्वविद्यालय बना
Source : News Nation Bureau