करन माहरा को उत्तराखंड कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य होंगे। विधायक दल के उपनेता की जिम्मेदारी भुवन चंद्र कापड़ी को सौंपी गई है। रविवार देर शाम को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष, नेता विधायक दल और उप नेता विधायक दल की नियुक्ति की।
वहीं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है। अब लोगों में विश्वास जगाना है और पार्टी को आगे बढ़ाना है।
2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे दमखम से उतरी थी। लेकिन मोदी मैजिक और भाजपा के मुकाबले कमजोर संगठन का खामियाजा उठाना पड़ा। यही वजह है कि बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए वापसी का मिथक तोड़ दिया। 47 सीट जीत पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS