कपिल सिब्बल ने कहा- पाटीदार आरक्षण पर कांग्रेस के सुझाव संवैधानिक

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि पाटीदारों को आरक्षण दिए जाने को लेकर पार्टी का सुझाव 'संविधान के अनुरूप है' और पीएएएस नेता हार्दिक पटेल सही समय आने पर इस फॉर्मूले की घोषणा करेंगे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कपिल सिब्बल ने कहा- पाटीदार आरक्षण पर कांग्रेस के सुझाव संवैधानिक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (फाइल)

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि पाटीदारों को आरक्षण दिए जाने को लेकर पार्टी का सुझाव 'संविधान के अनुरूप है' और पीएएएस नेता हार्दिक पटेल सही समय आने पर इस फॉर्मूले की घोषणा करेंगे।

Advertisment

सत्ता में आने के बाद नौकरियों एवं कॉलेज दाखिले में पटेल समुदाय को आरक्षण देने की मांग को कांग्रेस द्वारा मान लेने की हार्दिक की घोषणा के बाद सिब्बल ने कहा, 'पार्टी ने बहुत सोच विचार के बाद ये सुझाव दिए हैं।'

सिब्बल ने कहा, 'जहां तक फॉर्मूले का सवाल है, हार्दिक खुद ही इसके बारे में बताएंगे..कि हम आने वाले समय में कैसे आगे बढ़ेंगे। जो भी सुझाव हमने दिए हैं, वे बहुत सोच-विचार और संविधान के अंतर्गत है।'

और पढ़ें: कांग्रेस और हार्दिक के बीच 'आरक्षण डील' पर उठे सवाल, BJP ने समझौते को बताया 'मजाक'

सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस खुश है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में नौ और 14 दिसंबर को होने वाले मतदान में नया मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा।

उन्होंने कहा, 'हमें संघर्ष करने, चुनाव जीतने और जो वादे किए हैं, उसे लागू करने की जरूरत है। हम उस तरह के नहीं हैं जो वर्तमान में गलत आधार पर चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे करते हैं और कुछ नहीं करते हैं।'

पाटीदारों के लिए गत 22 वर्षो में बीजेपी द्वारा किए गए कार्य पर प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'उनलोगों ने केवल पाटीदारों पर देशद्रोह का मुकदमा किया है।'

और पढ़ें: मोदी कैबिनेट ने दी 15वें वित्त आयोग के गठन को मंजूरी, 2020 में प्रस्तुत होंगी सिफारिशें

सिब्बल ने कहा, 'मैं यह जानना चाहता हूं कि उन्होंने पाटीदार समुदाय के लिए क्या किया। देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया। भाजपा ने उनके साथ धोखा किया है।'

उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं.. कि देशद्रोह मामले में किसने हार्दिक को गिरफ्तार किया था? भाजपा को संविधान से कुछ लेना-देना नहीं है। बीजेपी जितना कम संविधान के बारे में बोलेगी, उतना ही अच्छा होगा।'

Source : IANS

congress reservation Patidar Suggestions Kapil Sibal Constitutional
      
Advertisment