/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/06/kapilsibal-54.jpg)
पी चिदंबरम के जेल जाने से निराश हुए कपिल सिब्बल
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को जेल भेजे जाने के बाद निराश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट करते हुए मौलिक आजादी को लेकर सवाल उठाए हैं. कपिल सिब्बल ने लिखा, 'हमारी मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा कौन करेगा? सरकार? सीबीआई? ईडी ? आयकर अधिकारी? अदालतें ? ? ? ? जिस दिन अदालतें मानती हैं कि ईडी, सीबीआई का कहना सच है तो भगवती से वेंकटचलैइया युग में निर्मित स्वतंत्रता के स्तंभ ढह जाएंगे. वह दिन दूर नहीं है.'
Who will protect our fundamental freedoms ?
Government ?
CBI ?
ED ?
Income Tax Authorities ?Courts ? ? ? ?
The day courts believe what ED , CBI say is gospel truth the pillars of freedom built in the Bhagwati to Venkatachaliah era will collapse .
That day is not far away
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 6, 2019
एक दिन पहले ही दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार (INX Media) मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में (यानी 19 सितंबर तक) भेज दिया था. कोर्ट ने पी चिदंबरम को जेल में दवाइयां ले जाने की अनुमति देते हुए कहा कि उन्हें तिहाड़ जेल के अलग प्रकोष्ठ में रखा जाए क्योंकि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि चिदंबरम के लिए जेल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के 20 अगस्त के फैसले को चुनौती देने वाली चिदंबरम की याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्हें अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया गया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो