/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/11/kapil-sibal-71.jpg)
कपिल सिब्बल, पीएम मोदी और शी जिनपिंग( Photo Credit : फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से चेन्नई के महाबलीपुर में अनौपचारिक शिखर वार्ता करेंगे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंच गए हैं, जहां इनका भव्य स्वागत हुआ. वहीं, कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में लगा हुआ है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार चीन के साथ गलबहियां कर रही है, जबकि इस देश ने भारत की जमीन हथिया रखी है. इतना ही नहीं सीमा पर भी लगातार तनाव का माहौल बनाए रखता है.
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी को अपनी '56 इंच की छाती' दिखानी चाहिए और चीन के राष्ट्रपति से 'आंखों में आंखें डालकर' बात करनी चाहिए. सिब्बल (Sibal) ने ट्वीट करके कहा, '
शी जिनपिंग (Xi Jinping) अनुच्छेद 370 पर इमरान खान का समर्थन करते हैं, ऐसे में मोदी जी मामल्लापुरम में उनकी आंखों में आंखें डालकर बोलिये : 1) पीओके में कब्जे वाली 5000 किलोमीटर की भूमि खाली करो...2) भारत मे 5जी के लिए चीनी कंपनी हुवेई की जरूरत नहीं.'
As Xi Jinping supports Imran Khan on Art.370 Modiji look him in the eye at Mamallapuram and say :
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 11, 2019
1) Vacate 5000km of land in POK occupied by China trans-Karakoram
2) No Huawei in India for 5G
Show your 56” ki chhati !
Or is it :
Haathi ke daant khane ke aur dikhane ke aur
कांग्रेस नेता ने तंज भरे लहजे में कहा, 'अपनी 56 इंच की छाती दिखाइए! या फिर यह हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और जैसा है.'
इसे भी पढ़ें:GST कलेक्शन बढ़ाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार गंभीर, आज PMO में होगी अहम बैठक
बता दें कि चीन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने को लेकर पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कुछ दिन पहले चीन के दौरे पर गए थे. इमरान ने इस बार फिर से चीन के सामने कश्मीर का मुद्दा रखा. चीन ने एक बयान जारी करके कहा कि वह कश्मीर के हालात पर 'करीब से नजर' बनाए हुए है.
और पढ़ें:अमित शाह के मामले में राहुल गांधी को मिली जमानत, अगली सुनवाई 7 दिसंबर को
वहीं, भारत ने साफ कर दिया था कि कश्मीर उनका आंतरिक मामला है. इसमें किसी दूसरे देश को दखल देने की जरूरत नहीं है. अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी का क्या रूख रहता है उसपर सबकी नजर बनी हुई है.